Credit Cards

Stock Market: ट्रेंड में बड़े बदलाव के लिए 4 संकेत जरूरी, जानें मिड-स्मॉलकैप में क्या बनाए रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,175-23,250 (कल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,340-23,430 (10 और 20 DEMA) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 22,950-23,000 (कल का निचला स्तर) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 22,750-22,800 (जनवरी और फरवरी का low) पर है। अगर 100 प्वाइंट का गैप-अप हो तब कोई ट्रेड नहीं होगा

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
सबसे अहम रजिस्टेंस 49,575-49,625 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि 49,625 के ऊपर निकलने के बाद 49,800-50,000 तक की साफ तेजी संभव है।

Stock Market : सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने कल higher high और higher low बनाया। अगर गिफ्ट निफ्टी सही है तो हम 23,115 के आसपास खुलेंगे। 23,115 कल के लो और हाई का मिड-प्वाइंट होगा। आज अगर कल का हाई निकला तो बड़ा पॉजिटिव होगा । अगर कल का हाई निकला तो वापस 10/20 DEMA टेस्ट हो सकता है। अलर्ट 10 DEMA 23,340 पर और 20 DEMA 23,430 पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप में एक अच्छी रैली देखने की मिल सकती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में हर रैली का इस्तेमाल फंसी हुई पोजीशन से निकलने में करें।

कब बदलेगा बड़ा ट्रेंड?

ट्रेंड में बड़े बदलाव के लिए 4 संकेत जरूरी है। सबसे जरूरी है FIIs को शॉर्ट से डर लगना है। अभी तक किसी भी तेजी ने FIIs के शॉर्ट्स को परेशान नहीं किया। हर तेजी पर FIIs नए शॉर्ट्स बढ़ा रहे हैं। दूसरा फैक्टर होगा निप्टी का दिन की ऊंचाई पर बंद होना। अगर 3-4 दिन निफ्टी दिन की ऊंचाई पर बंद हो तो भरोसा लौटेगा। तीसरा बड़ा फैक्टर होगा 20 DEMA के ऊपर लगातार क्लोजिंग रही। और मार्केट ब्रेथ चौथा अहम फैक्टर है। जब तक मिड और स्मॉल कैप गिरना बंद नहीं करेंगे, भरोसा नहीं आएगा।

निफ्टी पर रणनीति


अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,175-23,250 (कल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,340-23,430 (10 और 20 DEMA) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 22,950-23,000 (कल का निचला स्तर) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 22,750-22,800 (जनवरी और फरवरी का low) पर है। अगर 100 प्वाइंट का गैप-अप हो तब कोई ट्रेड नहीं होगा। अगर 23,150-23,200 जोन में रिजेक्शन दिखे तो बेचें, स्टॉप लॉस 23,250 है। अगर गैप-अप टिक ना पाए तभी बिकवाली करें। खरीदारी का जोन 23,000-23,050 पर है और स्टॉप लॉस 22,900 पर है। अगर 22,950-23,000 जोन बचा रहे तभी खरीदारी करें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

सबसे अहम रजिस्टेंस 49,575-49,625 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि 49,625 के ऊपर निकलने के बाद 49,800-50,000 तक की साफ तेजी संभव है। पहला सपोर्ट 49,250-49,300 (कल का निचला स्तर) पर है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी बेहतर स्थिति में है। अगर लॉन्ग लेना हो तो बैंक निफ्टी बेहतर है। अगर शॉर्ट करना हो तो निफ्टी बेहतर है।

Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा, निफ्टी 23100 के ऊपर खुला, फोकस में Hindalco, United Breweries, HCC

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।