Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए
बाजार में आखिरी घंटे में निचले स्तर से रिकवरी आई और सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला जबकि मिडकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। फार्मा, PSE, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ।
Bharat Electronics, Adani Enterprises, Adani Ports, Sun Pharma, Trent निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Britannia Industries, ICICI Bank, Nestle India, Infosys, TCS निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल , एनर्जी इंडेक्स 1-3 फीसदी टूटकर बंद हुआ ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.76 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.21 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 102.15 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 22,929.25 के स्तर पर बंद हुआ ।