Hindalco Share Price: दुनिया की सबसे बड़ी एलुमिनियम रिसाइकलर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों को बिकवाली की आंधी का सामना करना पड़ा जिसमें यह 7% से अधिक फिसल गया। हिंडाल्को पर यह दबाव इसकी सब्सिडरी नोवेलिस (Novelis) के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर आया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.16% की गिरावट के साथ ₹788.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.29% गिरकर ₹770.40 पर आ गया। 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹546.25 पर था जिससे छह महीने में यह 30 अक्टूबर 2025 को यह एक साल के हाई ₹863.80 पर पहुंचा था।
कैसी रही Novelis की सितंबर तिमाही?
आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज नोवेलिस ने 4 नवंबर को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी के कॉमन शेयरहोल्डर्स के लिए नेट इनकम सालाना आधार पर 27% बढ़कर $16.3 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसका एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9% गिरकर $42.2 करोड़ और प्रति टन शिप्ड एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8% गिरकर $44.8 पर आ गया। कंपनी का कहना है कि इसने 941 किलोटन प्रोडक्ट का शिपमेंट किया जो पिछले साल की समान अवधि के समान ही था।
Hindalco के शेयरों को क्यों लगा झटका?
न्यूयॉर्क के ओस्वेगो में स्थित नोवेलिस के प्लांट में 16 सितंबर को आग लगी। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और अधिकतर नुकसान हॉट मिल एरिया को काफी नुकसान पहुंचा था। अभी तक यह चालू नहीं हो पाया है और इसके दिसंबर तक चालू होने की उम्मीद है और फिर 4-6 हफ्ते प्रोडक्शन के स्पीड पकड़ने में लगेगा। हिंडाल्को का कहना है कि इस घटना में जो नुकसान हुआ, उसमें से 70-80% की रिकवरी तो इंश्योरेंस कवरेज से हो जाएगी लेकिन वित्त वर्ष 2026 में इसके चलते फ्री कैश फ्लो को $55-$ 65 करोड़ का झटका लगने की आशंका है। इसमें $10-$15 करोड़ का झटका तो एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट को लग सकता है। इस वजह से हिंडाल्को के शेयरों को आज झटका लगा।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरी तिमाही में नोवेलिस का ₹42.2 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्मीद के मुताबिक ही रहा। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ओस्वेगो प्लांट से वॉल्यूम में गिरावट को लेकर कंपनी का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में ओवरऑल वॉल्यूम में गिरावट आ सकती है लेकिन हॉट मिल के दिसंबर तक फिर से चालू होने की उम्मीद है तो अब हिंडालको के कंसालिडेटेड आंकड़े का इंतजार है जोकि जल्द ही आने वाला है। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि दूसरी तिमाही में अमेरिकी टैरिफ के चलते नोवेलिस को करीब $5.4 करोड़ का झटका लगा लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि इसकी स्ट्रैटेजी के हिसाब से आगे टैरिफ का असर कम होगा।
एक्सिस कैपिटल ने हिंडाल्को की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर रिड्यूस कर दी है और टारगेट प्राइस भी ₹880 से कम करके ₹770 कर दिया है।
नुवामा ने भी हिंडाल्को की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर होल्ड कर दी है। हालांकि टारगेट प्राइस को ₹757 से बढ़ाकर ₹838 कर दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।