Credit Cards

"HAL में नहीं है भरोसा", वायुसेना चीफ के बयान से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में हड़कंप, 5% तक टूटा भाव

HAL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरो में आज 12 फरवरी को 5 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट भारतीय वायु सेना के चीफ, एपी सिंह के एक बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कंपनी की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। एपी सिंह ने तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर नाराजगी जाहिर की

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
HAL Share Price: कंपनी ने 2025 तक 16 हल्के लड़ाकू विमान Mk1A फाइटर जेट्स भारतीय वायुसेना को देने का लक्ष्य रखा है

HAL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरो में आज 12 फरवरी को 5 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट भारतीय वायु सेना के चीफ, एपी सिंह के एक बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कंपनी की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। एपी सिंह ने तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद इस स्टॉक को लेकर निवेशकों का मनोबल कमजोर होता दिखा।

सुबह 10.20 बजे के करीब HAL के शेयर 4.71 फीसदी की गिरावट के साथ 3,477.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने सोमवार को एक एयर शो के दौरान HAL की ओर से समय पर तेजस Mk1A लड़ाकू की डिलीवरी न कर पाने की क्षमता पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि कंपनी "मिशन मोड" में काम नहीं कर रही है। उन्हें HAL के अधिकारियों से यह कहते हुए सुना गया कि कि उन्हें इस सरकारी एयरोस्पेस कंपनी पर "कोई विश्वास नहीं" है।


उन्होंने HAL के शीर्ष अधिकारियों से कहा, "मैं आपको सिर्फ हमारी जरूरतों और चिंताओं के बारे में बता सकता हूं। आपको उन चिंताओं को दूर करना होगा और हमें अधिक भरोसा देना होगा। इस समय, मैं HAL पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, जो कि बहुत ही गलत बात है।"

एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा, "HAL हमारी अपनी कंपनी हैहम सभी ने वहां काम किया है। मैंने खुद भी वहां काम किया है। मैंने HAL में अस्थायी पायलट के रूप में और NFTC (नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर) में काम किया है। लेकिन मुझे लगता है कि हम 'मिशन मोड' में नहीं हैं। हर चीज का रवैया बस 'हो जाएगा' वाला है।"

डिलीवरी में देरी

HAL ने 2025 तक 16 हल्के लड़ाकू विमान Mk1A फाइटर जेट्स और 2029 तक कुल 83 Mk1A फाइटर जेट्स भारतीय वायुसेना को देने का लक्ष्य रखा है। इसकी पहली डिलीवरी मार्च 2024 तक होने की उम्मीद थी, लेकिन प्रोजेक्ट में देरी के चलते यह समयसीमा पहले ही आगे बढ़ाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- MSCI Rejig: शेयर बाजार में आ सकता है 1 अरब डॉलर का विदेशी निवेश, हुंडई मोटर्स को मिलेगा सबसे अधिक फायदा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।