Credit Cards

Hindustan Zinc पर BSE और NSE ने लगाया ₹10.74 लाख का जुर्माना, किस नियम का हुआ उल्लंघन

Hindustan Zinc Limited ने हाल ही में OFS के जरिए करीब 3,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पेरेंट कंपनी वेदांता, OFS से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने बही-खाते को दुरुस्त करने और अपने विस्तार प्रोजेक्ट में निवेश के लिए करेगी। कंपनी ने जिंक सामग्री के नए प्रकार विकसित करने के लिए जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च के साथ साझेदारी की है

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान जिंक ने कहा कि 21 अगस्त, 2024 को BSE और NSE से नोटिस मिला है।

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पर BSE और NSE दोनों ने मिलकर 10,73,800 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना, कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की जरूरी संख्या को लेकर SEBI के नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है। BSE की ओर से जुर्माना 5,36,900 रुपये है। इतना ही जुर्माना NSE ने भी लगाया है। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में हिंदुस्तान जिंक ने कहा कि 21 अगस्त, 2024 को BSE और NSE से नोटिस मिला है।

नोटिस में बोर्ड कंपोजीशन के संबंध में SEBI लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 17(1) का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। हिंदुस्तान जिंक का कहना है कि कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या को लेकर नॉन-कंप्लायंस का मुद्दा भारत सरकार के खान मंत्रालय के पास पेंडिंग है। वह कंप्लायंस रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने और उनसे जुड़ी दिक्कतों को हल करने के लिए मंत्रालय के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी है। इसके अलावा, बोर्ड में महिला स्वतंत्र निदेशक की आवश्यकता पहले ही पूरी हो चुकी है। वर्तमान में कंपनी के बोर्ड में तीन स्वतंत्र निदेशक हैं।

Hindustan Zinc के शेयर का भाव


कंपनी का शेयर बीएसई पर 22 अगस्त को 518.65 रुपये पर बंद हुआ। मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 64 प्रतिशत चढ़ी है।

Multibagger Stock: ड्रोन कंपनी ने 5 महीने में ही दिया 135% रिटर्न, मिला 2.55 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूर कर चुकी है कंपनी

हाल ही में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 19 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। इं​टरिम डिविडेंड के रूप में कुल 8,028.11 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। Hindustan Zinc ने हाल ही में OFS के जरिए करीब 3,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।