Hindustan Zinc Block Deal: वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की बिक्री के लिए एक ब्लॉक डील शुरू की है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक के ₹3,018.2 करोड़ के शेयरों की बिक्री हो सकती है। इसका असर आज न सिर्फ हिंदुस्तान जिंक बल्कि वेदांता के शेयरों पर भी दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई पर वेदांता के शेयर 1.07% की गिरावट के साथ ₹458.90 और हिंदुस्तान जिंक के शेयर 5.19% की फिसलन के साथ ₹486.40 पर बंद हुए थे।
Hindustan Zinc के शेयर किस भाव पर बेच रही Vedanta?
हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की ₹3,018.2 करोड़ की ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹452.5 है। सूत्रों के मुताबिक इस सौदे के तहत 6.67 करोड़ शेयरों की बिक्री वेदांता करेगी जो हिंदुस्तान जिंक की करीब 1.6% हिस्सेदारी है। हिंदुस्तान जिंक की कारोबारी गतिविधि के बारे में बात करें तो कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी था कि बोर्ड ने जिंक, लेड और चांदी की उत्पादन क्षमता दोगुना करने की योजना के शुरुआती चरण को मंजूरी दे दी है। विस्तार योजना के तहत कंपनी अपनी इंटीग्रेटेड रिफाइन्ड मेटल कैपेसिटी में सालाना 250 किलोटन का इजाफा करेगी और साथ ही माइनिंग और मिलिंग कैपेसिटी में भी इसी तरह की बढ़ोतरी होगी। ₹12,000 करोड़ की इस परियोजना को 36 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अब वेदांता की बात करें तो इसके शेयरहोल्डर्स की नजरें आज बोर्ड की बैठक पर हैं जिसमें इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होगा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
वेदांता के शेयर पिछले साल 16 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई ₹527 पर थे। इस हाई से 4 महीने से भी कम समय में यह 31.27% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹362.20 पर आ गया। वहीं अब हिंदुस्तान जिंक की बात करें तो पिछले साल बीएसई पर यह 8 जुलाई 2024 को एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹717.10 पर था जिससे 8 महीने में यह 47.20% फिसलकर एक साल के निचले स्तर ₹378.65 पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।