Credit Cards

Hindustan Zinc जारी करेगी 50000 NCD, ₹500 करोड़ जुटाने का प्लान

Hindustan Zinc Share Price: 10 मार्च को हिंदुस्तान जिंक के शेयर में 0.55 प्रतिशत की गिरावट रही और कीमत BSE पर 426.70 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 1.80 लाख करोड़ रुपये है। हिंदुस्तान जिंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 8,556 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 6:47 PM
Story continues below Advertisement
10 मार्च को Hindustan Zinc के शेयर में 0.55 प्रतिशत की गिरावट रही।

Hindustan Zinc Stock Price: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड NCD यानि नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाएगी। कंपनी ने 10 मार्च को शेयर बाजारों को बताया कि डायरेक्टर्स की एक कमेटी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 500 करोड़ रुपये तक के अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, रेटेड, लिस्टेड NCDs जारी करने को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि NCD 3 अलग-अलग ट्रांसफरेबल और रिडीमेबल प्रिंसिपल पार्ट्स (STRPP) में जारी किए जाएंगे।

STRPP 1 के तहत 100 करोड़ रुपये, STRPP 2 के तहत 100 करोड़ रुपये और STRPP 3 के तहत 300 करोड़ रुपये तक के NCD जारी किए जाएंगे। कुल मिलाकर 50,000 डिबेंचर जारी किए जाएंगे, जिनमें से STRPP 1 और STRPP 2 के तहत 10,000-10,000 डिबेंचर और STRPP 3 के तहत 30,000 डिबेंचर होंगे। इश्यू का कुल प्रिंसिपल अमाउंट 500 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगा।

Hindustan Zinc के शेयर में गिरावट


10 मार्च को हिंदुस्तान जिंक के शेयर में 0.55 प्रतिशत की गिरावट रही और कीमत बीएसई पर 426.70 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 1.80 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 37 और एक सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 3 महीनों में यह 14 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 2647 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान जिंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 8,556 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 2,647 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 6.26 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 28,934 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 7,787 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 18.43 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Ola Electric का शेयर 5% लुढ़का; छापेमारी, व्हीकल्स की जब्ती की खबर से बिकवाली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।