Hit and Flop IPO of 2025: इन स्टॉक्स की लिस्टिंग पर पहले ही पैसा हुआ डबल, तो इन्होंने 45% डुबो दी पूंजी

Hit and Flop IPO of 2025: मेनबोर्ड में इस साल लिस्टिंग के दिन आईपीओ निवेशकों की पूंजी 72% तक बढ़ी तो एसएमई सेगमेंट में कई स्टॉक्स ने आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ ओवरऑल यानी मेनबोर्ड और एसएमई मिलाकर कुछ स्टॉक्स ने लिस्टिंग के दिन 45% तक डुबो दी। यहां इस साल लिस्टिंग के दिन सबसे तगड़ा रिटर्न और सबसे अधिक झटका देने वाले आईपीओ की डिटेल्स दी जा रही है

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
Hit and Flop IPO of 2025: हर साल की तरह इस साल भी आईपीओ निवेशकों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले स्टॉक्स में हाईवे इंफ्रा और अर्बन कंपनी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों की पूंजी 72% तक बढ़ा दी।

Hit and Flop IPO of 2025: हर साल की तरह इस साल भी आईपीओ निवेशकों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले स्टॉक्स में हाईवे इंफ्रा और अर्बन कंपनी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों की पूंजी 72% तक बढ़ा दी। वहीं दूसरी तरफ एसएमई सेगमेंट में एयरफ्लो रेल टेक और एग्जाटो टेक जैसे स्टॉक्स ने पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। ऐसा नहीं है कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही फायदा मिला, बल्कि अरुणाय ऑर्गेनिक्स जैसे स्टॉक्स ने 45% तक पूंजी ही डुबो दी।

मेनबोर्ड में इन आईपीओ ने बरसाया सबसे तगड़ा पैसा

पहले बात करते हैं इस साल मेनबोर्ड में सबसे तेज स्पीड से आईपीओ निवेशकों का पैसा बढ़ाने वाले आईपीओ की तो हाईव इंफ्रा (Highway Infra) ने बाजी मार ली। इसका ₹70 का शेयर 5 अगस्त को ₹115.00 पर लिस्ट होने के बाद दिन के आखिरी में ₹120.75 पर बंद हुए यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा 72.50 % बढ़ गया। अब कुछ और स्टॉक्स की बात करें तो अर्बन कंपनी (Urban Company) का ₹103 का शेयर 10 सितंबर को ₹162.25 पर लिस्ट होने के बाद ₹166.83 यानी 61.97% की बढ़त के साथ बंद हुआ।


इसके बाद आदित्य इंफोटेक (Aditya Infotech) ने 29 जुलाई, मीशो (Meesho) ने 3 दिसंबर और क्वाड्रेंट फ्यूचर (Quadrant Future) ने 7 जनवरी को तगड़ा धमाल मचाया। आदित्य इंफोटेक का ₹675 का शेयर ₹1,015.00 पर लिस्ट होने के बाद ₹1,082.65 यानी 60.39%, मीशो का ₹111 का शेयर ₹162.50 पर एंट्री करने के बाद ₹170.09 यानी 53.23% और क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का ₹290 का शेयर ₹370.00 पर लिस्ट होने के बाद ₹444.00 यानी 53.10% पर बंद हुआ।

पहले ही दिन IPO निवेशकों का पैसा डबल करने वाले स्टॉक्स

इस साल कई कंपनियों के शेयर ऐसे में भी रहे, जिन्होंने पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। ये सभी एसएमई सेगमेंट में लिस्ट हुए। ऐसे 10 स्ट़ॉक्स की बात करें तो इस साल 2025 में एवाक्स एपेरल्स एंड ओर्नामेंट्स (Avax Apparels & Ornaments) का ₹70 का शेयर 7 जनवरी, एयरफ्लो रेल टेक (Airfloa Rail Tech) का ₹140 का शेयर 11 सितंबर, एग्जाटो टेक (Exato Tech) का ₹140 का शेयर 28 नवंबर, सवालिया फूड्स प्रोडक्ट्स (Sawaliya Foods Products) का ₹120 का शेयर 7 अगस्त को और इंडोबेल इंसुलेशंस (Indobell Insulations) का ₹46 का शेयर 15 जनवरी को 90% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद अपर सर्किट पर चल गए और आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया।

इनके अलावा और भी शेयरों ने इस साल आईपीओ निवेशकों का पैसा इस साल डबल किया है। जैसे कि काबरा ज्वेल्स (Kabra Jewels) का ₹128 का शेयर 15 जनवरी, श्रिगी डीएलएम (Srigee DLM) का ₹99 का शेयर 5 मई, एप्पेलटोन इंजीनियर्स (Eppeltone Engineers) का ₹128 का शेयर 17 जून, फैबटेक टेक (Fabtech Tech Cleanrooms) का ₹85 का शेयर 3 जनवरी और क्रायोजेनिक ओजीएस (Cryogenic OGS) का ₹47 का शेयर भी 3 जुलाई को 90% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुए।

इन स्टॉक्स में IPO निवेशकों को मिला तगड़ा शॉक

इस साल 2025 में आईपीओ निवेशकों का पैसा डुबोने वाले 5 स्टॉक्स की बात करें तो टॉप के दो पोजिशन पर एसएमई रहीं। लिस्टिंग के दिन सबसे तगड़ा झटका अरुणाय ऑर्गेनिक्स (Arunaya Organics) ने दिया जिसके ₹58 के शेयर 7 मई को लिस्ट हुए और इसका भाव ₹31.60 रही जोकि आईपीओ प्राइस से 45.52% डाउनसाइड रहा। इसके बाद एसएसएमडी एग्रोटेक (SSMD Agrotech) के ₹121 के शेयर ने इस महीने की शुरुआत में 2 दिसंबर को तगड़ा झटका दिया। लिस्टिंग के दिन इसका भाव ₹76.65 पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक 36.65% के घाटे में आ गए।

ग्लोटिस (Glottis) के ₹129 के शेयर 7 अक्टूबर को करीब 34% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद टूटकर यह ₹83.70 यानी 35.12% डाउनसाइड आ गया। वहीं ओम फ्रेट फारवर्डर्स (Om Freight Forwarders) के ₹135 के शेयर 8 अक्टूबर को लिस्ट हुए और इसका भाव ₹89.84 पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक 33.45% घाटे में रहे। बीएमडब्ल्यू वेंचर्स (BMW Ventures) के ₹99 के शेयर 1 अक्टूबर को लिस्ट हुए और इसका भाव ₹70.39 रहा यानी आईपीओ निवेशक 28.9% के घाटे में रहे।

Most Subscribed IPO: इस साल 2025 में इन आईपीओ को मिली सबसे तगड़ी बोली, आपने किस पर लगाया दांव?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।