Nifty बीते हफ्ते 19.750 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। हफ्ते के दौरान निफ्टी में 0.92 फीसदी की मजबूती आई। शुक्रवार को प्रॉफिट बुकिंग की वजह से बुल रन में थोड़ी सुस्ती दिखी। बीते चार हफ्ते मार्केट्स में बुल रन रहा है। बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव है। मार्केट का हाल में करीब 19,000 का मल्टी-मंथ ब्रेकआउट बुल रन का संकेत देता है। हालांकि, हालिया वर्टिकल मूव और ओवरबॉट कंडिशंस की वजह से तेजी का अगला मूव उतना फास्ट नहीं होगा, जितना बीते कुछ हफ्तों में रहा है। टाइम या प्राइस के लिहाज से करेक्शन का अनुमान है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी और हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग की स्ट्रेटेजी सही रहेगी।
बीते हफ्ते 20,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल मिस हो गया। यह अगला रेसिस्टेंस लेवल है। इसके बाद 20,100-20,200 का गोल्ड रिट्रेसमेंट टारगेट दिख रहा है। गिरावट की स्थिति में 19,600-19,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर यह लेवल टूट जाता है तो बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। ट्रेडर्स को इन लेवल पर करीबी नजर रखने की जरूरत है। वे इस रेंज में प्ले कर सकते हैं।
Angel One में रिसर्च हेड (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण ने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इन शेयरों में शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 1,682.90 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,845 रुपये है। BEML के स्टॉक में 1,595 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी कमाई की जा सकती है। इस स्टॉक ने लास्ट ट्रेडिंग सेशन में स्ट्रॉन्ग वैल्यू-बेस्ड ब्रेकआउट दिखाया है। टेक्निकल चार्ट पर यह सबसे हाई लेवल पर क्लोजर दिखाया है। डेली चार्ट पर यह स्टॉक अपने सभी अहम EMA से ऊपर बना हुआ है। यहां तक कि 14-पीरियड RSI भी पॉजिटिव क्रॉसओवर का संकेत दे रहा है। इससे इस स्टॉक में बुलिश मोमेंटम का पता चलता है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 980.40 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,030 रुपये है। इसमें 954 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इसमें 5 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। मई के अंत से Coromandel International का स्टॉक सीमति दायरे में चढ़ता-उतरता दिखा था। इसने शुक्रवार को 920-940 के करीब अपनी पॉजिशन मजबूत की है। यह इसके कंजेशन लेवल से बाहर आने का पहला संकेत है। इसके साथ ही इस शेयर में 'हॉरिजेंटल वेज' पैटर्न से ब्रेकआउट की पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि हालिया तेजी में इसमें वॉल्यूम बढ़ा है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।