Credit Cards

Hot Stocks | शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, नहीं होंगे निराश

बाजार इस समय काफी ओवरशोल्ड दिख रहा है, क्योंकि इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर ग्लोबल मार्केट में स्थिरता आती है तो बाजार में एक जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। आज यूएस एफडीए का फैसला आने वाला है इस पर बाजार की नजरें लगीं हुई हैं

अपडेटेड Mar 23, 2023 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
Manapuram Finance पर HNIs द्वारा की गई खरीदारी के चलते डीलर्स ने इस स्टॉक में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    निफ्टी एक बुलिश हैमर कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ 16800 अंक के आसपास से ऊपर आने की कोशिश कर रहा है। अब निफ्टी के लिए 17245 पर पहली बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर निफ्टी में तेज शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिलेगी और ये हमें 17320 और 17440 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 16800 अंक से नीचे फिसलता है तो हमें कमजोरी का नया दौर देखने को मिल सकता है।

    बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। ये अपने 200-DMA को फिर से हासिल करने में कामयाब रहा है। हालांकि 40,170 पर स्थित 20-DMA पर निफ्टी के लिए पहली बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो बैंक निफ्टी हमें 41000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 39400–39000 पर सपोर्ट दिख रहा है।

    बाजार इस समय काफी ओवरशोल्ड दिख रहा है, क्योंकि इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर ग्लोबल मार्केट में स्थिरता आती है तो बाजार में एक जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। आज यूएस एफडीए का फैसला आने वाला है इस पर बाजार की नजरें लगीं हुई हैं।


    स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

    Anant Raj: Buy | LTP: Rs 122.40 | अनंतराज में प्रवेश गौर की 107 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 144 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। प्रवेश का कहना है कि इस स्टॉक में सिमिट्रिकल ट्राइएंगल फॉर्मेशन से एक ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके अलावा इस समय स्टॉक का स्ट्रक्चर भी काफी आकर्षक दिख रहा है। ये स्टॉक नई तेजी के लिए तैयार दिख रहा है।

    लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, एक्सपर्ट्स ने 3 स्टॉक्स खरीदी और इस स्टॉक में कराई बिकवाली, जानें शेयर्स के नाम

    Hariom Pipe Industries: Buy | LTP: Rs 487.30 | प्रवेश गौर का कहना है कि ये काउंटर एक क्लासिकल अपट्रेंड में है और डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बना रहा है। काउंटर का स्ट्रक्चर भी काफी अच्छा दिख रहा है। ये स्टॉक अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके साथ लंबे टाइम फ्रेम पर इस स्टॉक एक चैनल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट भी देखने को मिला है। ये सब पॉजिटिव संकेत हैं। ऐसे में इस स्टॉक में 450 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 554 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Nucleus Software: Buy | LTP: Rs 627.85| न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर बुलिश मोमेंटम में है। ये स्टॉक एक बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन बना रहा है। अब 640 रुपए पर स्थित इसका पिछला स्विंग हाई पहला टारगेट होगा। इस स्टॉक में प्रवेश गौर की 567 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 724 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।