PRAVESH GOUR
PRAVESH GOUR
Hot Stocks:निफ्टी में इसके 100-DMA और पिछली गिरावट के 50 फीसदी रिट्रसमेंट से मुनाफा वसूली देखने को मिली है। हालांकि 17570–17500 पर स्थित 200 और 50-DMA का क्लस्टर निफ्टी के लिए बड़े डिमांड जोन का काम कर रहा है। वहीं, 17400 पर निफ्टी को बड़ा सपोर्ट है। बाजार में इस समय गिरावट में खरीदारी का रुझान बना हुआ है। अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 17870 का स्तर पार करने में सफल रहता है तो फिर हमें इसमें 18100–18200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
बैंक निफ्टी आउटपरफार्म करता दिख रहा है। हालांकि 42600–43000 के जोन में अच्छी सप्लाई देखने को मिल रही है। अगर बैंक निफ्टी ये जोन पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 43600 तक की रैली देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 41700 पर स्थित 100-DMA बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, 41270–41070 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Cyient: Buy | LTP: Rs 1,108 | सायंट में 1030 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1264 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। ये काउंटर क्लासिकल अपट्रेंड में है और दैनिक चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बना रहा है। काउंटर का स्ट्रक्चर अच्छा नजर आ रहा है, क्योंकि यह अपने तमाम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।
IRCON International: Buy | LTP: Rs 61 | Stop-Loss: Rs 56.50 | इरकॉन इंटरनेशनल में 56.50 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 70 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। काउंटर की संरचना बहुत ही आकर्षक हो गई है क्योंकि इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर ट्राइएंगल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। यह हायर हाई और हायर लो भी बना रहा है। मूविंग एवरेज के एक क्लस्टर ने 55-56 रुपये के स्तर पर एक आधार बनाया, जिससे काउंटर में छोटी से लंबी अवधि के नजरिए से अच्छा दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।