किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने कई पांच स्टॉक्स अपने रडार पर रखे हैं। इसमें कोल इंडिया का स्टॉक है जिस पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सिटी ने जस्ट डायल पर बुलिश नजरिये से कवरेज शुरू किया है। वहीं यूबीएस ने अपने लिस्ट में जोमैटो को शामिल किया है। यूबीएस ने इस पर खरीदारी का नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही ब्रोकरेजेज ने आज टाइटन और यूनाइटेड स्पिरिस्ट पर भी दांव लगाया है।
जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 290 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसके दाम बढ़ने का स्टॉक को फायदा होगा।
सिटी ने जस्ट डायल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 815 रुपये/शेयर तय किया है। कंपनी ने Q4 कोर बिजनेस ने मोमेंटम कायम रखा है। इस समय इसका वैल्यूएशन सस्ता लग रहा है। कंपनी के टॉप-लाइन मेट्रिक्स अब महामारी के पूर्व के स्तर पर पहुंच गए हैं।
यूबीएस ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 90 रुपये/शेयर से घटाकर 80 रुपये/शेयर तय किया है। Zomato के लिए FY24-25 अनुमानित खाद्य वितरण GOV में 10% की कटौती की गई है। बेहतर टेक रेट्स और हाइपरप्योर रेवेन्यू की वजह से रेवेन्यू अनुमान कम हैं। इन्होंने यह लंबी अवधि के EBITDA अनुमानों में 11-16% की कटौती करता है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल ने टाइटन पर ऐड रेटिंग दी है। इन्होंने शेयर का लक्ष्य 2700 रुपये/शेयर तय किया है।
मैक्वायरी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 650 रुपये/शेयर तय किया है। नई दिल्ली ने Pernod Ricard के लाइसेंस को रिन्यू करने से इंकार कर दिया। इससे कंपनी को लाभ मिलने में कुछ समय लग सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)