Credit Cards

Today's top brokerages calls: कोल इंडिया, जस्ट डायल, जोमैटो, टाइटन और यूनाइटेड स्पिरिट्स हैं ब्रोकर्स के रडार पर

JUST DIAL पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 815 रुपये/शेयर निर्धारित किया है। Q4 कोर बिजनेस में कंपनी ने मोमेंटम कायम रखा है। इस समय कंपनी के शेयर का वैल्यूएशन सस्ता लग रहा है। कंपनी के टॉप-लाइन मेट्रिक्स अब कोविड के पूर्व के स्तर पर पहुंच गए हैं

अपडेटेड Apr 19, 2023 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
ZOMATO पर यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये/शेयर निर्धारित किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने कई पांच स्टॉक्स अपने रडार पर रखे हैं। इसमें कोल इंडिया का स्टॉक है जिस पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सिटी ने जस्ट डायल पर बुलिश नजरिये से कवरेज शुरू किया है। वहीं यूबीएस ने अपने लिस्ट में जोमैटो को शामिल किया है। यूबीएस ने इस पर खरीदारी का नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही ब्रोकरेजेज ने आज टाइटन और यूनाइटेड स्पिरिस्ट पर भी दांव लगाया है।

    JP MORGAN ON COAL INDIA

    जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 290 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसके दाम बढ़ने का स्टॉक को फायदा होगा।

    CITI ON JUST DIAL


    सिटी ने जस्ट डायल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 815 रुपये/शेयर तय किया है। कंपनी ने Q4 कोर बिजनेस ने मोमेंटम कायम रखा है। इस समय इसका वैल्यूएशन सस्ता लग रहा है। कंपनी के टॉप-लाइन मेट्रिक्स अब महामारी के पूर्व के स्तर पर पहुंच गए हैं।

    UBS ON ZOMATO

    यूबीएस ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 90 रुपये/शेयर से घटाकर 80 रुपये/शेयर तय किया है। Zomato के लिए FY24-25 अनुमानित खाद्य वितरण GOV में 10% की कटौती की गई है। बेहतर टेक रेट्स और हाइपरप्योर रेवेन्यू की वजह से रेवेन्यू अनुमान कम हैं। इन्होंने यह लंबी अवधि के EBITDA अनुमानों में 11-16% की कटौती करता है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    KOTAK INSTL EQ ON TITAN

    कोटक इंस्टीट्यूशनल ने टाइटन पर ऐड रेटिंग दी है। इन्होंने शेयर का लक्ष्य 2700 रुपये/शेयर तय किया है।

    MACQUARIE ON UNITED SPIRITS

    मैक्वायरी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 650 रुपये/शेयर तय किया है। नई दिल्ली ने Pernod Ricard के लाइसेंस को रिन्यू करने से इंकार कर दिया। इससे कंपनी को लाभ मिलने में कुछ समय लग सकता है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।