Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

ZYDUS LIFESCIENCES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि USFDA से कंपनी की Estradiol Transdermal System दवा को मंजूरी मिली। दवा का उत्पादन अहमदाबाद के मोरैया प्लांट में होगा। अमेरिकी मार्केट में कंपनी की इस दवा की सालाना बिक्री 19 लाख डॉलर है

अपडेटेड Apr 19, 2023 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
ONGC पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर 6400 रुपये/टन का विंडफॉल टैक्स लगाया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सरकार ने डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी है। हालांकि कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर 6400 रुपए प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगा दिया है। आज से नई दरें लागू हो गई हैं। लिहाजा आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन दिखाई दे सकता है। वहीं ICICI लोम्बार्ड के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा लेकिन प्रीमियम से कमाई कम रही है। इस स्टॉक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AVALON TECHNOLOGIES और ONGC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1. AVALON TECHNOLOGIES (Green)

    GOLDMAN SACHS इनवेस्टमेंट (मोरिशियस) I ने 4.45 लाख शेयर खरीदे। GOLDMAN SACHS इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 3.50 लाख शेयर खरीदे


    2. PIDILITE INDUSTRIES (Green)

    कंपनी ने अमेरिका की बेसिक एडेसिव्स LLC के साथ करार किया

    3. PIRAMAL PHARMA (Green)

    Sellersville मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से EIR (इमरजेंसी इंस्पेक्शन रिपोर्ट) मिला

    4. ZYDUS LIFESCIENCES (Green)

    Estradiol Transdermal System दवा को USFDA से मंजूरी मिली। अहमदाबाद के मोरैया प्लांट में दवा का उत्पादन होगा। दवा की अमेरिकी मार्केट में सालाना बिक्री19 लाख डॉलर है

    5. LT FOODS (Green)

    रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में चावल के ग्लोबल संकट की आशंका है। 20 सालों में चावल का उत्पादन सबसे कम हो सकता है

    6. KRBL (Green)

    रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में चावल के ग्लोबल संकट की आशंका है। 20 सालों में चावल का उत्पादन सबसे कम हो सकता है

    7. BEML (Green)

    BEML से डीमर्ज होकर बनी कंपनी BEML लैंड एसेट्स की लिस्टिंग आज होगी। शेयरधारकों को BEML के 1 शेयर पर नई कंपनी का 1 शेयर मिला

    8. ECLERX SERVICES (Green)

    eClerx लिमिटेड ने कपिल जैन को eClerx Uk का CEO नियुक्त किया। UK में eClerx लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी है

    9.ICICI Lombard (Green)

    जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य घटाकर 1560 रुपये तय किया है

    10.Tata Cofee (Green)

    इस स्टॉक में तेजी में कारोबार होने की संभावना है

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-ONGC (Red)

    सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगाया। सरकार ने 6400 रुपये/टन का विंडफॉल टैक्स लगाया

    2-OIL (Red)

    सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगाया। सरकार ने 6400 रुपये/टन का विंडफॉल टैक्स लगाया

    3-HOEC (Red)

    सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगाया। सरकार ने 6400 रुपये/टन का विंडफॉल टैक्स लगाया

    4-CHENNAI PETRO (Green)

    सरकार ने डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म की

    5-MRPL (Green)

    सरकार ने डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म की

    6-PRESTIGE ESTATE (Green)

    कंपनी ने 66 करोड़ में दशान्या टेक पार्क में 51% हिस्सेदारी खरीदी

    7-SOM SOM DISTILLERIES

    कंपनी की सब्सिडियरी ने कर्नाटक में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया। बियर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कर्नाटक में उत्पादन शुरू किया

    8- JUST DIAL (Green)

    सिटी की शेयर पर खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 815 रुपये/शेयर तय किया

    9- TITAN (Green)

    कोटक इंस्टीट्यूशनल की शेयर पर खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 2,700 रुपये/शेयर तय किया

    10- USL (Red)

    Macquarie की शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग है। इसके लक्ष्य 650 रुपये/शेयर तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।