Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: दिग्गजों में कमजोरी के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में कल खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़कर बंद हुआ था। इसमें लगातार 7वें दिन तेजी देखने के मिली थी। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। ये इंडेक्स लगातार 11वें दिन बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था। एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी 17610 के स्तर पर सपोर्ट लेता नजर आया है। इसके साथ ही ये पिछले दिन के लो के ऊपर बंद हुआ है। ये 19 अप्रैल के लिए एक पॉजिटिव संकेत है

अपडेटेड Apr 19, 2023 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:18 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 810.60 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 401.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: इक्विटी मार्केट में लगातार दूसरे दिन दबाव के बावजूद निफ्टी 18 अप्रैल को 17600 के लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा था। जानकारों का मानना है कि 17600 का लेवल ही अब निफ्टी के लिए सपोर्ट बन गया है। सेंसेक्स कल 184 अंक गिरकर 59727 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 47 अंक गिरकर 17660 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल के कारोबार में डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। इसके अलावा ये एक और दिन अपना डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन होल्ड करने में कामयाब रहा था। ये एक पॉजिटिव संकेत हो सकता है।

दिग्गजों में कमजोरी के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में कल खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़कर बंद हुआ था। इसमें लगातार 7वें दिन तेजी देखने के मिली थी। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। ये इंडेक्स लगातार 11वें दिन बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी 17610 के स्तर पर सपोर्ट लेता नजर आया है। इसके साथ ही ये पिछले दिन के लो के ऊपर बंद हुआ है। 19 अप्रैल के लिए ये एक पॉजिटिव संकेत है। व्यापक ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है। उन्होंने सलाह दी कि जब तक इंडेक्स 17600 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी का रुख अपनाना चाहिए।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में पिछले तीन महीनों से बिकवाली कर रहे हैं म्यूचुअल फंड्स, फार्मा में बढ़ाया निवेश

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17619 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17582 और 17523 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17739 फिर 17776 और 17835 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42146 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42055 और 41907 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42441 फिर 42532 और 42680 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

मासिक आधार पर 17700 की स्ट्राइक पर 1.27 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 42.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

मासिक आधार पर 17500 की स्ट्राइक पर 61.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 19.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC AMC, Crompton Greaves Consumer Electricals, Honeywell Automation, Cummins India और Tata Consumer Products के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

59 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 56 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ICICI Lombard General Insurance Company, Crompton Greaves Consumer Electricals, Laurus Labs, Navin Fluorine International और Coforge के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें UltraTech Cement, ICICI Prudential Life Insurance, ACC, Kotak Mahindra Bank और Astral के नाम शामिल हैं।

48 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Tata Chemicals, Tata Communications, Havells India, Voltas और Chambal Fertilizers के नाम शामिल हैं।

52 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 52 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Indraprastha Gas, Lupin, State Bank of India, RBL Bank और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

18 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 810.60 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 401.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

19 अप्रैल को NSE पर सिर्फ दो स्टॉक Balrampur Chini Millsऔर Delta Corp F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

बल्क डील

एवलॉन टेक्नोलॉजीज: गोल्डमैन सैक्स ने लिस्टिंग के दिन एवलॉन टेक्नोलॉजीज में 32.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) मैंने कंपनी में 4.45 लाख शेयर खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 408.13 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं और गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 412.91 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.5 लाख शेयर अधिग्रहित किए हैं।

आज 19 अप्रैल को आने वाले नतीजे

आज यानी 19 अप्रैल को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मास्टेक, टाटा कम्युनिकेशंस, आलोक इंडस्ट्रीज, आर्टसन इंजीनियरिंग, सिटाडेल रियल्टी एंड डेवलपर्स, जीजी इंजीनियरिंग, गुजरात होटल्स और स्टैम्पेड कैपिटल के मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।