Credit Cards

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, नहीं होंगे निराश

Hot Stocks: बाजार अब काफी ज्यादा ओवरशोल्ड लेवल पर दिख रहा है। ऐसे में ये 17000–16900 को जोन से एक उछाल लेते हुए सरप्राइज कर सकता है। ऊपर की तरफ 17440 पर स्थित 200-DMA निफ्टी के लिए पहली बाधा साबित हो सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 17600 और फिर 17800 का स्तर भी छूते दिख सकता है

अपडेटेड Mar 15, 2023 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks:सोनाटा सॉफ्टवेटर में प्रवेश गौर की 749 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 904 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PRAVESH GOUR

    Hot Stocks:निफ्टी 17444 पर स्थित 200-DMA ((day moving average) के नीचे फिसल गया है। इसके चलते बाजार का ओवरऑल ट्रेंड काफी निगेटिव दिख रहा है। हालांकि बाजार अब काफी ज्यादा ओवरशोल्ड लेवल पर दिख रहा है। ऐसे में ये 17000–16900 को जोन से एक उछाल लेते हुए सरप्राइज कर सकता है। ऊपर की तरफ 17440 पर स्थित 200-DMA निफ्टी के लिए पहली बाधा साबित हो सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 17600 और फिर 17800 का स्तर भी छूते दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16777 पर सपोर्ट दिख रहा है।

    बैंक निफ्टी भी 200-DMA (39578) को नीचे फिसल गया है। लेकिन इसके लिए 39,000 पर अहम सपोर्ट है। यहां हमें एक शॉर्ट कवरिंग बाउंस देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ इसके लिए 20-DMA यानी 40600 के आसपास रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं नीचे की तरफ 38400-38000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।


    स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

    Sonata Software: Buy | LTP: Rs 834 | सोनाटा सॉफ्टवेटर में प्रवेश गौर की 749 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 904 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। ऊपर की तरफ 850 रुपए का स्तर इस स्टॉक के लिए मनोवैज्ञानिक स्तर का काम कर रहा है। अगर ये लेवल पार हो जाता है तो फिर नियर-शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 900+ का स्तर देखने को मिल सकता है।

    Poly Medicure: Buy | LTP: Rs 1,004 | ये स्टॉक 2 साल लंबे कंसोलीडेशन के दौर से बाहर आता दिख रहा है। वीकली चार्ट पर ये स्टॉक एक इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देने के कगार पर है। स्टॉक का स्ट्रक्चर इस समय काफी अच्छा दिख रहा है क्योंकि ये इस समय अपने सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में 919 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1188 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Cigniti Technologies: Buy | LTP: Rs 784 | इस स्टॉक में प्रवेश गौर की 715 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 894 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक में कई बुलिश सेटअप नजर आ रहे हैं, जिसमें असेंडिंग ट्राइएंगल फाॉर्मेशन का ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम के साथ फ्लैग फॉर्मेशन का ब्रेकआउट शामिल है। साप्ताहिक चार्ट पर इसने इनवर्स हेड एंड शोल्डर्स फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। अधिकांश मोमेंटम इंडीकेटर भी सकारात्मक संकेत दे रहे हैं। ये स्टॉक में और तेजी आने के संकेत हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।