Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, नहीं होंगे निराश

Hot Stocks: बाजार अब काफी ज्यादा ओवरशोल्ड लेवल पर दिख रहा है। ऐसे में ये 17000–16900 को जोन से एक उछाल लेते हुए सरप्राइज कर सकता है। ऊपर की तरफ 17440 पर स्थित 200-DMA निफ्टी के लिए पहली बाधा साबित हो सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 17600 और फिर 17800 का स्तर भी छूते दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2023 पर 2:53 PM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, नहीं होंगे निराश
Hot Stocks:सोनाटा सॉफ्टवेटर में प्रवेश गौर की 749 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 904 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है

PRAVESH GOUR

Hot Stocks:निफ्टी 17444 पर स्थित 200-DMA ((day moving average) के नीचे फिसल गया है। इसके चलते बाजार का ओवरऑल ट्रेंड काफी निगेटिव दिख रहा है। हालांकि बाजार अब काफी ज्यादा ओवरशोल्ड लेवल पर दिख रहा है। ऐसे में ये 17000–16900 को जोन से एक उछाल लेते हुए सरप्राइज कर सकता है। ऊपर की तरफ 17440 पर स्थित 200-DMA निफ्टी के लिए पहली बाधा साबित हो सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 17600 और फिर 17800 का स्तर भी छूते दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16777 पर सपोर्ट दिख रहा है।

बैंक निफ्टी भी 200-DMA (39578) को नीचे फिसल गया है। लेकिन इसके लिए 39,000 पर अहम सपोर्ट है। यहां हमें एक शॉर्ट कवरिंग बाउंस देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ इसके लिए 20-DMA यानी 40600 के आसपास रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं नीचे की तरफ 38400-38000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें