Hot Stocks : 1 महीने में ही 48% तक की बंपर कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत

Hot Stocks : टोरेंट पावर में नागराज शेट्टी की 1,175 रुपए के लक्ष्य के लिए, 995 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि 3-5 हफ्ते में ही इस शेयर में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। टोरेंट पावर की वीकली चार्ट पिछले कई महीनों लगातार तेजी बने रहने का संकेत देता है। शेयर की कीमत वीकली टाइमफ्रेम चार्ट पर हायर टॉप और बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के मुताबिक बढ़ी है

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 8:01 PM
Story continues below Advertisement
Stock market: आनंद राठी के जिगर पटेल का कहना है कि निफ्टी की नई ऊंचाई डबल टॉप है। फरवरी में 22,126 के स्तर से ऊपर बंद होने से रैली का एक नया दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 पर सपोर्ट दिख रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks : अंतरिम बजट के अगले दिन, पिछले शुक्रवार को बाजार एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू हो गई। जिससे कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी करीब 0.7 फीसदी की ही बढ़त लेकर बंद हुआ। इसके साथ ही डेली चार्ट पर मंदी का संकेत देने वाले 'शूटिंग स्टार' के साथ-साथ 'डबल टॉप' कैंडलस्टिक पैटर्न बना जिससे आगे बाजार में कमजोरी आने की उम्मीद दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'शूटिंग स्टार' कैंडल के निचले स्तर 21,800 के नीचे की क्लोजिंग निफ्टी में और करेक्शन ला सकती है। जब तक निफ्टी 2,100 से नीचे रहेगा ये कंसोलीडेशन मोड में रहेगा।

    इसलिए, 21,800 के नीचे एक निर्णायक समापन, 'शूटिंग स्टार' कैंडल का निम्न स्तर, निफ्टी 50 में अधिक सुधार ला सकता है और सूचकांक एक समेकन मोड में रहेगा जब तक यह 22,100 से नीचे रहेगा। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 21,500 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

    आनंद राठी के जिगर पटेल का कहना है कि निफ्टी की नई ऊंचाई डबल टॉप है। फरवरी में 22,126 के स्तर से ऊपर बंद होने से रैली का एक नया दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 पर सपोर्ट दिख रहा है।


    मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स के टॉप 10 पसंदीदा स्टॉक्स की एक सूची बनाई है, इन स्टॉक्स में 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट रिटर्न मिल सकता है ।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की टॉप पिक्स

    टोरेंट पावर (Torrent Power): खरीदें | एलटीपी: रु. 1,064 | स्टॉप-लॉस: रु 995 | लक्ष्य: 1,175 रुपये | रिटर्न: 10 प्रतिशत

    टोरेंट पावर में नागराज शेट्टी की 1,175 रुपए के लक्ष्य के लिए, 995 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि 3-5 हफ्ते में ही इस शेयर में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। टोरेंट पावर की वीकली चार्ट पिछले कई महीनों लगातार तेजी बने रहने का संकेत देता है। शेयर की कीमत वीकली टाइमफ्रेम चार्ट पर हायर टॉप और बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के मुताबिक बढ़ी है। स्टॉक के भाव में उछाल के दौरान वॉल्यूम भी बढ़ना शुरू हो गया है और दैनिक आरएसआई (relative strength index) 60 के अहम ऊपरी स्तरों से ऊपर बढ़ना शुरू हो गया है। टोरेंट पावर लिमिटेड में ट्रेंडिंग के काफी अच्छे मौके दिख रहे हैं।

    सीडीएसएल (CDSL): खरीदें | एलटीपी: 1,874 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 1,725 | लक्ष्य: 2,060 रुपये | रिटर्न: 10 प्रतिशत

    सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज) का वीकली टाइमफ्रेम चार्ट पिछले 5-6 सप्ताह की गिरावट के बाद शेयर की कीमत में उछाल का संकेत दे रहा है। हम पिछले कई महीनों में स्टॉक मूल्य में मध्यम तेजी का रुझान देख रहे हैं। स्टॉक की कीमतें बुलिश चार्ट पैटर्न जैसे हायर टॉप और हायर बॉटम के मुताबिक बढ़ी हैं।

    पिछले सप्ताह के 1,717 रुपये के स्विंग लो को पोलैरिटी में बदलाव के सपोर्ट में एक नया हायर बॉटम माना जा सकता है। यह सकारात्मक संकेत है। वीकली आरएसआई 60 के ऊपरी स्तर से ऊपर आ गया है और वॉल्यूम पैटर्न भी आगे शेयर की कीमत के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। CDSL में 1,874 के आसपास खरीदारी करें। किसी गिरावट में 1,800 रुपए के आसपास मिलने पर और खरीदारी करें। 1,725 रुपए पर स्टॉप-लॉस लगाएं। अगले 3-5 हफ्तों में ये स्टॉक हमें 2,060 रुपए तक जाता दिख सकता है।

    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स

    विप्रो (Wipro): खरीदें | एलटीपी: 483 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 465 | लक्ष्य: रु 520 | रिटर्न: 8 फीसदी

    ऊपरी स्तरों से गिरावट के रुझान के बाद विप्रो कंसोलीजेशन मोड में है। यहां यह एक ट्राइएंगल फॉर्मेशन में कारोबार कर रहा है। हालांकि, डिमांड जोन के पास हालिया तेजी स्टॉक में अच्छी मजबूती का संकेत दे रही है। काउंटर में धीरे-धीरे हो रही बढ़ोतरी निकट अवधि में तेजी के नए दौर का संकेत दे रही है। ऐसे में इस स्टॉक में 520 रुपए के लक्ष्य के लिए 465 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्तों में ही स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    सेल (SAIL): खरीदें | एलटीपी: 128 रुपये | स्टॉप-लॉस: 122 रुपये | लक्ष्य: 140 रुपये | रिटर्न: 9 फीसदी

    सेल (SAIL) में 140 रुपए के लक्ष्य के लिए 122 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्तों में ही स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। जोरदार तेजी के बाद वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक कंसोलीडेशन के दौर में था और आखिरकार, इसने अपने फ्लैग चार्ट पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा बढ़ते वॉल्यूम से भी स्टॉक में आगे तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं।

    ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India): खरीदें | एलटीपी: 420 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 405 | लक्ष्य: 450 रुपये | रिटर्न: 7 फीसदी

    उच्च स्तरों से गिरावट के बाद ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) ने अपने डिमांड जोन से वापसी की है और इसमें निचले स्तर से लगातार सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा डेली चार्ट पर काउंटर ने अपने स्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। ये इस काउंटर में मौजूदा स्तरों से तेजी के नए दौर का संकेत दे रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में 450 रुपए के लक्ष्य के लिए 405 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्तों में ही स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा की पसंद

    मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers): खरीदें | एलटीपी: 1,115 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 1,055 | लक्ष्य: 1,240 रुपये | रिटर्न: 11 फीसदी

    मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) के शेयर 1,115 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जो एक मजबूत तेजी का संकेत है। स्टॉक हाल ही में एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई (1,226 रुपये) पर पहुंच गया था। हालांकि अब ये स्टॉक राहत की सांस ले रहा है और अपेक्षाकृत कम वॉल्यूम पर अपने पिछले स्विंग लो की ओर वापस लौट आया है। स्टॉक अपने पिछले स्विंग लो (1,045 रुपये) के करीब स्थिर बना हुआ है जहां इसका 50 ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) भी बरकरार है। ये दर्शाता है कि इसका रुझान तेजी का है। स्टोकेस्टिक डेली इंडीकेटर में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर भी तेजी के नजरिए की पुष्टि करता है। ऐसे में इस स्टॉक में 1,240 रुपए के लक्ष्य के लिए 1,055 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्तों में ही स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance): खरीदें | एलटीपी: 186 रुपये | स्टॉप-लॉस: 175 रुपये | लक्ष्य: 202 रुपये | रिटर्न: 9 फीसदी

    डेली चार्ट पर, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड का स्टॉक हायर हाई और हायर लो स्तर पर चल रहा है। पहले के रजिस्टेंस लाइन के ऊपर बने रहना तेजी के ट्रेंड के कायम रहने का संकेत है। स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम के साथ बढ़त हुई है ये एक पॉजिटिव संकेत है। स्टॉक 20 और 50 डीएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एक बुलिश वीकली कैंडलस्टिक तेजी बढ़ने की संभावना दिखा रहा है। इस स्टॉक में 186 रुपए के आसपास 202 रुपए के लक्ष्य के लिए 175 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्तों में ही स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    स्टॉक्सबॉक्स में डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर की टॉप पिक्स

    चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स (Cholamandalam Financial Holdings): खरीदें | एलटीपी: 1,143 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 1,050 | लक्ष्य: 1,250-1,300 रुपये | रिटर्न: 14 फीसदी

    चोलामंडलम फाइनेंशियल में अवधूत बागकर की राय है कि इस स्टॉक में 1,100-1,050 रुपए के रेंज में मिलने पर 1,250-1,300 रुपए के लक्ष्य के लिए 1,050 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्तों में ही स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। उनका कहना है कि "फ्लैग पैटर्न" ब्रेकआउट बढ़ती मात्रा के साथ हाई लेवल पर पहुंच रहा है। यह तेजी बढ़ने का संकेत है।

    ईआईडी पैरी (भारत) (EID Parry (India): खरीदें | एलटीपी: 642 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 600 | लक्ष्य: 720-750 रुपये | रिटर्न: 17 फीसदी

    प्राइस एक्शन ब्रेकआउट ने ईआईडी पैरी (इंडिया) के शेयरों में एक नई तेजी का रास्ता खोल दिया है। जिससे ये स्टॉक 720-750 रुपये तक चढ़ सकता है। 450 रुपये के सपोर्ट के करीब से स्टॉक में खरीदारी लौटी है और वीकली चार्ट में 600 रुपये पर काफी लॉन्ग बिल्ट-अप देखने को मिला है। ऐसे में जब तक क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉक 600 रुपये की नीचे नहीं जाता इसमें तेजी कायम रहेगी। इस स्टॉक में 720-750 रुपए के लक्ष्य के लिए 600 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्तों में ही स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Trade Spotlight: बीपीसीएल, जिंदल स्टील एंड पावर और कैन फिन होम्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

    बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India): खरीदें | एलटीपी: 151 रुपये | स्टॉप-लॉस: 110 रुपये | लक्ष्य: 200-225 रुपये | रिटर्न: 48 फीसदी

    125 रुपये से ऊपर के स्तर पर बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों के लिए मध्यम अवधि का ट्रेंड तेजी वाला दिख रहा है। मंथली चार्ट पर डबल बॉटम ब्रेकआउट से स्टॉक में बॉटम फॉर्मेशन हुआ है। ये ब्रेकआउट आने वाले सत्रों के लिए मजबूती का संकेत दे रहा है। इस स्टॉक में 135 - 145 रुपए के आसपास, 200-225 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 110 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाएं। 3-4 हफ्तों में स्टॉक में 48 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।