Credit Cards

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना है डबल डिजिट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव

Hot Stocks: ग्लोबल इक्विटी मार्केट का सेटअप बुलिश दिख रहा है। इससे भारतीय बाजार को कुछ सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन चालू नतीजों का मौसम और 1 फरवरी को आने वाला बजट शॉर्ट टर्म में भारतीय बाजारों की दिशा में फेरबदल कर सकते हैं

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks:निफ्टी के डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन कायम है। इसके साथ ही पोजीशनल ट्रेंड बियरिश बना हुआ है। 17750-17800 के स्तर पर स्थित पिछला सपोर्ट अब रजिस्टेंस की भूमिका दिखाता नजर आएगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    VINAY RAJANI,HDFC Securities

    Hot Stocks: 30 जनवरी को निफ्टी 17550 के स्तर पर स्थित अपने 200 DEMA सपोर्ट के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में इसमें 800 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन कायम है। इसके साथ ही पोजीशनल ट्रेंड बियरिश बना हुआ है। 17750-17800 के स्तर पर स्थित पिछला सपोर्ट अब रजिस्टेंस की भूमिका दिखाता नजर आएगा।

    मंथली टाइम फ्रेम पर देखें तो दिसंबर 2022 में बना बियरिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न इस महीने 17774 का सपोर्ट टूटने के साथ ही सक्रीय नजर आ रहा है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स को 30000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। अगर ये इंडेक्स 30000 के नीचे जाता है तो फिर मिडकैप सेगमेंट में और कमजोरी आती दिखेगी।


    NSE500 में शामिल ऐसे स्टॉक जो अपने 200 DMA (daily moving average) के ऊपर है, उनकी संख्या घटकर 43 फीसदी पर आ गई है। दिसंबर 2022 की शुरुआत में ये संख्या 68 फीसदी पर थी। बता दें की 50 फीसदी से नीचे का कोई भी आंकड़ा मार्केट ब्रेड्थ कमजोर होने का संकेत होता है।

    ग्लोबल इक्विटी मार्केट का सेटअप बुलिश दिख रहा है। इससे भारतीय बाजार को कुछ सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन चालू नतीजों का मौसम और 1 फरवरी को आने वाला बजट शॉर्ट टर्म में भारतीय बाजारों की दिशा में फेरबदल कर सकते हैं। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह है कि वे किसी पुलबैक को अपनी लॉन्ग पोजीशन को हल्का करने के लिए इस्तेमाल करें। अब अगर निफ्टी 17400 के नीचे जाता है तो फिर इसके लिए 17035 पर अगला सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17774 और 18000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

    सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक इंट्रामें कर सकते हैं दमदार कमाई

    पुलबैक किसी भी बियरिश सेटअप का हिस्सा होते हैं। कम समय में ही इतनी बड़ी गिरावट के बाद किसी पुलबैक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर निफ्टी 17800 के ऊपर मजबूती दिखाता है तो फिर इसके लिए अगली बाधा 18000 पर दिख रही है।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज विनय राजानी की शॉर्ट टर्म पिक्स, जिनमें हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    Bajaj Finance: Buy | LTP: Rs 6,022 | बजाज फाइनेंस में 5770 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 6400-6600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये शेयर 10 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    HCL Technologies: Buy | LTP: Rs 1,135 | एचसीएल टेक में 1090 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1190-1250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये शेयर 10 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    JSW Steel: Sell | LTP: Rs 702 | जेएसडब्ल्यू स्टील में 740 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 665-640 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये शेयर 9 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     

    VINAY  RAJANI

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।