Get App

Hot Stocks : इंडियाबुल्स हाउसिंग और GNFC को खरीदें, JSW Steel को बेचें, शॉर्ट टर्म में होगी शानदार कमाई

Nifty 18,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है, जो इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। इसके बाद इसे 18,700 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल पर अच्छी संख्या में पुट राइटर्स की मौजूदगी देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि इस लेवल पर खरीदारी की अच्छी दिलचस्पी बनी हुई है। तेजी की स्थिति में 19,000 पर रेसिस्टेंस है, जहां कॉल राइटर्स प्राइस लेवल को डिफेंड करने का इंतजार कर रहे हैं

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 10:09 AM
Hot Stocks : इंडियाबुल्स हाउसिंग और GNFC को खरीदें, JSW Steel को बेचें, शॉर्ट टर्म में होगी शानदार कमाई
Bank Nifty में बुल और बेयर्स के बीच लड़ाई जारी है। इसके लिए 43,500 सपोर्ट लेवल है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा पुट राइटिंग हुई है। बैंक निफ्टी के लिए 44,000 स्ट्राइक प्राइस पर रेसिस्टेंस है।

Nifty 21 जून को करीब फ्लैट रहा। इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। इसके बावजूद ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। यह 18,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है, जो इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। इसके बाद इसे 18,700 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल पर अच्छी संख्या में पुट राइटर्स की मौजूदगी देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि इस लेवल पर खरीदारी की अच्छी दिलचस्पी बनी हुई है। तेजी की स्थिति में 19,000 पर रेसिस्टेंस है, जहां कॉल राइटर्स प्राइस लेवल को डिफेंड करने का इंतजार कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि निफ्टी को इस लेवल को पार करने में दिक्कत हो सकती है। निफ्टी के इस लेवल को पार करने के बाद मार्केट में नई तेजी देखने को मिलेगी।

Bank Nifty में बुल और बेयर्स के बीच लड़ाई जारी है। इसके लिए 43,500 सपोर्ट लेवल है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा पुट राइटिंग हुई है। बैंक निफ्टी के लिए 44,000 स्ट्राइक प्राइस पर रेसिस्टेंस है। इस लेवल पर कॉल साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इस रेंज की किसी दिशा में ब्रेक होने पर ट्रेंडिंग मूव दिख सकता है। इस रेंज के अंदर बाय-ऑन-डिप्स एप्रोच अपनाने की सलाह है।

यह भी पढ़ें : स्मॉलकैप शेयरों के वैल्यूएशन अब भी सस्ते, हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करें: अनुज सिंघल

LKP Securities में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें