Nifty 21 जून को करीब फ्लैट रहा। इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। इसके बावजूद ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। यह 18,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है, जो इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। इसके बाद इसे 18,700 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल पर अच्छी संख्या में पुट राइटर्स की मौजूदगी देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि इस लेवल पर खरीदारी की अच्छी दिलचस्पी बनी हुई है। तेजी की स्थिति में 19,000 पर रेसिस्टेंस है, जहां कॉल राइटर्स प्राइस लेवल को डिफेंड करने का इंतजार कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि निफ्टी को इस लेवल को पार करने में दिक्कत हो सकती है। निफ्टी के इस लेवल को पार करने के बाद मार्केट में नई तेजी देखने को मिलेगी।