Hot Stocks: Coal India समेत इन शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
Hot Stocks for next week: कोठारी के पास टेक्निकल रिसर्च में लगभग 15 वर्षों का अनुभव है। मनीकंट्रोल के साथ खास बातचीत में कोठारी ने कहा कि वे आने वाले हफ्ते में बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) और डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) पर भी बुलिश हैं
भारतीय शेयर बाजारों में 3 मई को बड़ी गिरावट देखी गई, इस दौरान सेंसेक्स 733 अंक लुढ़क गया।
भारतीय शेयर बाजारों में 3 मई को बड़ी गिरावट देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स 733 अंक लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी 50 भी फिसलकर 22500 के नीचे आ गया है। हालांकि, इस दौरान निफ्टी 50 ने 22795 के नए हाई को छू लिया। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में DVP-टेक्निकल रिसर्च मेहुल कोठारी का कहना है, "आने वाले हफ्ते में निफ्टी 50 के लिए शुक्रवार के हाई 22,795 को पार करना बहुत मुश्किल होगा। अगर ऐसा होता भी है तो हमें उम्मीद है कि 22900 - 22950 एक बहुत मजबूत हर्डल होगी।"
बता दें कि कोठारी के पास टेक्निकल रिसर्च में लगभग 15 वर्षों का अनुभव है। मनीकंट्रोल के साथ खास बातचीत में कोठारी ने कहा कि वे आने वाले हफ्ते में बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) और डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) पर भी बुलिश हैं।
Coal India का कितना है टारगेट प्राइस?
कोठारी ने कहा कि ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के साथ कोल इंडिया ने 465 रुपये के ऊपर एक एसेंडिंग ट्रायंगल ब्रेकआउट की पुष्टि की है। इसलिए, स्टॉक 482 रुपये से ऊपर नए हाई के लिए तैयार दिख रहा है। हालांकि, पैटर्न के लिए थ्योरेटिकल टारगेट करीब 500 रुपये है जबकि सपोर्ट 450 रुपये पर दिख रहा है।
क्या BHEL छू सकता है 400 रुपये का रिकॉर्ड हाई?
क्या आने वाले हफ्तों में BHEL लगभग 400 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा? इस सवाल के जवाब में कोठारी ने कहा, "शॉर्ट टाइम फ्रेम में यह उम्मीद करना बहुत अधिक होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि BHEL में पिछली पांच तिमाहियों में नॉन-स्टॉप रैली देखी गई है। वर्ष 2023 के बाद से स्टॉक 66 रुपये के निचले स्तर से लगभग 5 गुना बढ़ गया है। इस तरह, हम इस स्टॉक में चुनाव के बाद कुछ मुनाफावसूली की उम्मीद करते हैं। लंबी अवधि के लिए शेयर सकारात्मक बना हुआ है।"
क्या निफ्टी हायर साइड पर मौजूदा कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट दे सकता है और अगले हफ्ते 23,000 को पार कर जाएगा?
इस सवाल के जवाब में कोठारी ने कहा कि निफ्टी 50 के लिए शुक्रवार के हाई 22,795 को पार करना बहुत मुश्किल होगा। अगर ऐसा होता भी है तो हमें उम्मीद है कि 22,900 - 22,950 एक बहुत मजबूत हर्डल होगी।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 50,000 के माइलस्टोन के करीब एक शॉर्ट टर्म टॉप पर पहुंच गया है। इस तरह, बैंकिंग शेयरों के पार्टिसिपेशन के बिना आने वाले हफ्ते में बुल्स के लिए यह एक रियल टेस्ट होगी। डाउनसाइड में इमिडिएट सपोर्ट शुक्रवार के निचले स्तर 22,348 पर और उसके बाद 22,200 अंक पर है।
क्या फिलहाल निफ्टी IT इंडेक्स से दूर रहना बेहतर है या क्या इस क्षेत्र में निवेश करने का यह सही समय है?
कोठारी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में इंडेक्स पहले ही करीब 15 फीसदी नीचे आ चुका है और उछाल की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। आने वाले हफ्ते के लिए 31,900 इंडेक्स के लिए अगला सपोर्ट हो सकता है जो पिछले मूव का 78.6 फीसदी रिट्रेसमेंट है। ऊपर की ओर उछाल की पुष्टि 34,300 के ऊपर ही होगी।
टॉप पिक्स
Balrampur Chini Mills
कोठारी ने कहा कि सप्ताह के दौरान बलरामपुर चीनी में 396 रुपये के ऊपर एक अहम रेंज ब्रेकआउट हुआ। रेंज को तोड़ने के साथ-साथ स्टॉक ने अपने 200 DEMA के प्लेसमेंट के ऊपर एक ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट को भी कन्फर्म किया है। बिकवाली के कारण स्टॉक ने फिर से ब्रेकआउट जोन का टेस्ट किया है और शॉर्ट टर्म टाइम फ्रेम के साथ लॉन्ग टर्म के लिए भी आकर्षक दिख रहा है। कोठारी ने आगे कहा कि हम ट्रेडर्स को आने वाले हफ्ते में 412 रुपये के अपसाइड टारगेट और 379 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 390 रुपये के करीब स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह देते हैं।
DCM Shriram
कोठारी ने कहा कि अभी तक स्टॉक 900 रुपये के स्तर से तेजी के बाद अपने 200 DEMA के ठीक ऊपर कंसोलिडेट हो रहा है। 982 रुपये से ऊपर एक प्राइस ब्रेकआउट होगा, जो बुलिश FLAG पैटर्न को कन्फर्म करेगा। 987 रुपये से ऊपर इनवर्स हेड और शोल्डर पैटर्न भी कन्फर्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम ट्रेडर्स को सलाह देते हैं कि वे आने वाले एक से तीन हफ्ते में 1045 रुपये के अपसाइड टारगेट के लिए 950 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 982 रुपये से ऊपर के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)