PRAVESH GOUR ,Swastika Investmart.
PRAVESH GOUR ,Swastika Investmart.
कल के वोलेटाइल और रेंजबाउंड कारोबार के बीच निफ्टी अंत में 18350 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 18350 के ऊपर की बंदी को चलते निफ्टी में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में ही न्यू हाई बनने के संकेत दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18611 और 18888 अगला लक्ष्य नजर आ रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18250 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 18080–17950 पर बड़े सपोर्ट हैं।
बैंक निफ्टी ने कल आउटपरफार्म किया। ये 42000 के ऊपर टिका हुआ है। अब इसके लिए पहला लक्ष्य 43000 पर दिख रहा है। उसके बाद ये 44000 पर जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 42000 और 41700 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर हम डेरीवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो पुट कॉल रेशियो और इंडेक्स फ्यूचर में FII की लॉन्ग पोजीशन अभी अनुकूल स्थिति में है। ऑप्शन चेन पर नजर डालें तो 19000 के स्तर तक अब कोई बड़ी बाधा नजर नहीं आ रही है। जबकि 18300-18200 मजबूत पुट बेस बन गया है।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स में अभी और गिरावट की संभावना है। जिससे बुल्स को सपोर्ट मिलेगा। किसी घरेलू ट्रिगर के अभाव में अब बाजार की नजर ग्लोबल फैक्टर पर रहेगी। बाजार में अब सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक मूवमेंट दिखने की संभावना है।
प्रवेश गौर आज के 3 बॉयकॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई
Praj Industries: Buy | LTP: Rs 433 | प्राज इंडस्ट्रीज में 400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
IRB Infrastructure Developers: Buy | LTP: Rs 256 | आईआरबी इंफ्रा में 230 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
IIFL Finance: Buy | LTP: Rs 421.6 | आईआईएफएल फाइनेंस में 360 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 525 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।