पोलैंड मिसाइल गिरने से ग्लोबल बाजारों में भी घबराहट फैल गई है। SGX NIFTY करीब 100 अंक नीचे दिख रहा है। एशिया और DOW FUTURES भी दबाव में दिख रहे हैं। हालांकि अमेरिका में IT शेयरों में तेजी जारी है। कल के कारोबार में NASDAQ 1.5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। इस बीच RBI गवर्नर की आज सरकारी बैंकों के प्रुमखों के साथ बैठक होने वाली है। इसमें सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर मंथन होगा। डिजिटल बैंकिंग पर भी चर्चा होगी। आज बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की लिस्टिंग होगी। इसका इश्यू प्राइस 300 रुपये है। ये IPO 26 गुना से ज्यादा भरा था। साथ ही ग्लोबल हेल्थ भी लिस्ट होगा। इस आईपीओ के लिए 9 गुना से ज्यादा अर्जियां आई थी। इस माहौल में आज कैसी रह सकती है भारतीय बाजार की चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कहां हो सकती है कमाई, आइए जानें एक्सपर्ट की राय।
निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 18421-18477 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18510-18557/605 पर दिख रहा है। निफ्टी के लिए पहला बेस 18316-18271 पर और दूसरा बड़ा बेस 18243-18210 पर दिख रहा है। कल भी आखिरी घंटे में मोमेंटम आया था। 18251 का बेस काम आया। बाजार में नकदी घट रही है, FIIs की लॉन्ग पोजिशन थमी है। बिकवाली की राय नहीं होगी। लेकिन लॉन्ग सौदों में सतर्क रहें। बेस के करीब खरीदारी की कोशिश करें। गैप-अप या फ्लैट ओपनिंग पर खरीदारी ना करें। बेस के करीब लॉन्ग करने की कोशिश करें। 18500 पर बड़ी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। 18300 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग रही है। 18510-18721 की रेंज में ट्रेडिंग संभव है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 42310-42470 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 42540-42690/780 पर दिख रहा है। निफ्टी बैंक के लिए पहला बेस 42110-41950 पर और दूसरा बड़ा बेस 41790-41610 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी बेस जोन से कल अच्छी तेजी रही। पुट बेस ऊपर खिसककर 42000-200 पर आ गया है। 42000-200 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। 43000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग रही है। गैप-अप या फ्लैट ओपनिंग पर खरीदारी ना करें। इंट्राडे में बेस के करीब खरीदारी की कोशिश करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।