Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

15 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 221.32 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 549.28 करोड़ रुपए की बिकवाली की

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 7:27 AM
Story continues below Advertisement
16 नवंबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Delta Corp, Sun TV Network, Gujarat Narmada Valley Fertilizers&Chemicals और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं

15 नवंबर को बाजार में पिछले दिन की गिरावट के बाद एक बार फिर से खरीदारी आती दिखी। काल की तेजी के बाद निफ्टी अब अपने रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 200 अंक दूर रह गया है। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex करीब 250 अंकों की बढ़त के बाद 61873 की रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 18403 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में भी ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। छोटे-मझोले शेयरों की सुस्ती के चलते मार्केट ब्रेड्थ कल निगेटिव रहा था। NSE पर कल 943 बढ़ने वाले शेयरों पर 1,049 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। हालांकि वोलैटिलिटी बुल्स के पक्ष में रही थी। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स 1.84 फीसदी गिरकर 14.64 के लेवल पर आ गया था।

एक्सपर्ट की राय

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) 65 के ऊपर टिका हुआ है और इसमें बढ़त भी हो रही है। ये इस बात का संकेत है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में बाजार में तेजी बनी रहेगी। ओवरऑल प्राइस स्ट्रक्चर और दूसरे इंडीकेटर्स से मिल रहे सपोर्ट पर नजर डालें तो लगता है कि निफ्टी में आगे भी तेजी जारी रहेगी और ये पहले 18500 फिर 18650 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। वहीं, अगर निफ्टी 18282 के नीचे फिसल जाता है तो फिर तेजी की ये धारणा गलत साबित हो जाएगी।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18315 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18281 और 18225 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18427 फिर 18461 और 18517 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42159 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42072 और 41930 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42442 फिर 42530 और 42671 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 33.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19500 पर सबसे ज्यादा 24.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18300 की स्ट्राइक पर 22.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

19000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18700 पर भी 2.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18100 और फिर 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 34.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18300 पर सबसे ज्यादा 30.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 26.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18400 पर भी 4.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18200 पर 3.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16800 और फिर 17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Infosys, HDFC, IDFC, Hindustan Unilever और Voltas के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

15 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 221.32 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 549.28 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 नवंबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Delta Corp, Sun TV Network, Gujarat Narmada Valley Fertilizers&Chemicals और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

46 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 46 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Delta Corp, Indraprastha Gas, Gujarat State Petronet, Bank Nifty और Cummins India के नाम शामिल हैं।

37 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Sun TV Network,United Breweries, Info Edge India, BHELऔर Abbott India के नाम शामिल हैं।

42 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें including Polycab India, NMDC, IRCTC, Bata India और L&T Infotech के नाम शामिल हैं।

69 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Gujarat Gas, Manappuram Finance, Deepak Nitrite, Crompton Greaves Consumer Electricalऔर Dr Reddy's Laboratories के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Nov 16, 2022 7:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।