IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार में मचेगा IPO का धमाका, 26 कंपनियों के इश्यू होंगे लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming IPOs Next Week: आईपीओ निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। एक ही सप्ताह में कुल 26 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 10 मेनबोर्ड आईपीओ और 16 SME आईपीओ शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर आईपीओ मार्केट से लगभग 6,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में हैं
Upcoming IPOs Next Week: जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का आईपीओ 24 से 26 सितंबर के बीच खुलेगा
Upcoming IPOs Next Week: आईपीओ निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। एक ही सप्ताह में कुल 26 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 10 मेनबोर्ड आईपीओ और 16 SME आईपीओ शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर आईपीओ मार्केट से लगभग 6,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में हैं।
मेनबोर्ड से बड़ी कंपनियों के आईपीओ आते हैं। आइए अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे 10 मेनबोर्ड आईपीओ पर एक नजर डालते हैं-
1. Jain Resource Recycling IPO
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का आईपीओ 24 से 26 सितंबर के बीच खुलेगा। इसका साइज 1,206.9 करोड़ रुपये है। वहीं इसका प्राइस बैंड ₹220 से ₹232 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की लिस्टिंग 1 अक्टूबर को हो सकती है। 1953 से कारोबार कर रही यह कंपनी कॉपर, लेड, एल्युमिनियम और प्रेशियस मेटल्स की स्क्रैप रीसाइक्लिंग करती है। इसकी करीब 60% कमाई एक्सपोर्ट से होती है।
2. Anand Rathi Share & Stock Brokers IPO
अनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स भी अगले हफ्ते शेयर बाजार में उतर रही है। इसका आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा। इसका साइज 745 करोड़ रुपये है। आईपीओ के लिए ₹393 से ₹414 प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया। इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को हो सकती है। यह पूरा इश्यू नए शेयरों का है। यह कंपनी रिटेल, HNI, अल्ट्रा-HNI और संस्थागत निवेशकों को ब्रोकरेज सेवाएं देती है। इसके देश में 90 ब्रांच और 1,125 अथॉराइज्ड पर्सन का नेटवर्क है।
3. Atlanta Electricals IPO
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली यह कंपनी 22 सितंबर को अपना ₹687 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करेगी। इसके लिए 24 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। शेयर का प्राइस बैंड ₹718 से ₹754 प्रति शेयर तय किया गया है। इसकी लिस्टिंग 29 सितंबर को हो सकती है। गुजरात मुख्यालय वाली यह कंपनी पावर, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर्स का निर्माण करती है।
4. Epack Prefab Technologies IPO
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 24 से 26 सितंबर तक बोली के लिए खुलेगा। ग्रेटर नोएडा की इस कंपनी का आईपीओ साइज 504 करोड़ रुपये का है। शेयर का प्राइस बैंड ₹194 से ₹204 प्रति शेयर तय किया गया है। इसकी लिस्टिंग 1 अक्टूबर को हो सकती है। इस कंपनी ने साल 1999 में कारोबार शुरू किया था। यह एयरपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, स्कूल, अस्पताल और इंडस्ट्रियल ढांचे के लिए प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है।
5. Jaro Institute of Technology Management & Research IPO
पांचवा आईपीओ है जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च का। यह एडटेक सेक्टर की कंपनी है। इसका 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा। इसका साइज 450 करोड़ रुपये है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹846 से ₹890 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में नए शेयर और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) दोनों शामिल है। इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को हो सकती है।
6. Ganesh Consumer Products IPO
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, FMCG सेक्टर की कंपनी है। इसका आईपीओ 22 से 24 सितंबर के बीच बोली के लिए खुलेगा। आईपीओ का साइज 408.8 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड ₹306 से ₹322 प्रति शेयर तय किया गया है और इसकी लिस्टिंग 29 सितंबर को होगी। कंपनी स्टेपल्स और पैकेज्ड फूड सेगमेंट में सक्रिय है और अब वैल्यू-ऐडेड फूड प्रोसेसिंग की दिशा में विस्तार की योजना बना रही है।
7. Jinkushal Industries IPO
जिनकुशल इंडस्ट्रीज भी इसी हफ्ते शेयर बाजार में दस्तक दे रही है। इसका ₹92.88 करोड़ का आईपीओ 25 से 29 सितंबर के बीच बोली के लिए खुलेगा। शेयर का प्राइस बैंड ₹115 से ₹121 प्रति शेयर है। इसकी लिस्टिंग 3 अक्टूबर को हो सकती है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन मशीनरी का एक्सपोर्ट करती है। यह HexL ब्रांड के तहत बैकहो लोडर और रिफर्बिश्ड मशीनरी भी बेचती है।
8. Seshaasai Technologies IPO
सेशासाई टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए खुलेगा। इसका साइज 813 करोड़ रुपये है। इसमें से ₹480 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹333 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹402 से ₹423 प्रति शेयर तय किया है। इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होने की संभावना है।
9. Solarworld Energy Solutions IPO
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुलेगा। रिन्यूएबल एनर्जी थीम पर काम करने वाली इस कंपनी के आईपीओ का साइज 490 करोड़ रुपय है। इसका प्राइस बैंड ₹333 से ₹351 प्रति शेयर तय किया गया है और इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को हो सकती है।
10. BMW Ventures IPO
बीएमडब्ल्यू वेंचर्स का आईपीओ भी 24 से 26 सितंबर को खुलने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी अपने शेयरों के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। कंपनी 2.34 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और इसकी लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।