Hot Stocks: युनाइटेड स्पिरिट्स, एक्सिस बैंक पर 2-3 हफ्तों में मिलेगा जोरदार रिटर्न और एक्सपर्ट से जानें निफ्टी पर ट्रेडिंग राय

पिछले हफ्ते बैंकिंग इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहा जबकि इस रैली में 'एक्सिस बैंक' के शेयर ने प्रमुख रूप से योगदान दिया

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी में 17,400 पर अहम सपोर्ट देखने को मिल रहा है। यदि निफ्टी को इसके नीचे खिसकता है तो बाजार में गिरावट को और आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि उन्हें शुक्रवार के करेक्शन से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि उपरोक्त स्थितियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। इसके साथ ही जब तक बाजार इस उथल-पुथल से स्थिर न हो जाए तब तक बाजार में आक्रामक तरीके से ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए।

    Angel One के समीत चव्हाण ने कहा कि जहां तक ​​सपोर्ट का सवाल है, 17,400 हमें अहम सपोर्ट देखने को मिल रहा है। जिस क्षण हम निफ्टी को इसके नीचे खिसकते हुए देखेंगे, हम बाजार में गिरावट को और आगे बढ़ते हुए देख सकते हैं। दूसरी तरफ अगर निफ्टी को वापस ऊपर जाना है, तो उसे क्लोजिंग आधार पर शुक्रवार के 17,820 के उच्च स्तर से आगे निकलने की जरूरत है। इसलिए यदि 17,650 - 17,750 की तरफ कोई भी मामूली उछाल आने पर लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल जाना चाहिए।

    सेक्टोरल इंडेक्स पर बात करें तो बैंक निफ्टी एक दिलचस्प मोड़ पर दिख रहा है। उम्मीद है यह आने वाले हफ्ते में और ऊंचाई दिखायेगा ।


    इन दो शेयरों में अगले 2-3 हफ्तों में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं

    United Spirits: Buy | LTP: Rs 838.10 | Stop-Loss: Rs 807 | Target: Rs 890 | Return: 6 percent

    समीत ने कहा कि हाल ही में लिकर स्पेस से यह हमारा पसंदीदा दांव रहा है। यदि हम डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर एक नजर डालते हैं, तो हम 760 रुपये के स्तर के आसपास अच्छा बेस फॉर्मेशन देख सकते हैं। इसके बाद नियमित अंतराल में छोटे-छोटे अप मूव्स देखने को मिले।

    पिछले सप्ताह में स्टॉक का भाव में लॉन्ग मल्टी-मंथ ट्रेंड लाइन से एक और ब्रेकआउट देखने को मिला है। यह 200-डे एसएमए (simple moving average) के साथ-साथ लगभग 838 रुपये के पार जाने का दमखम दिखा रहा है।

    HDFC LIFE और M&M पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

    हालांकि ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली के साथ शुक्रवार को स्टॉक के भाव में थोड़ी गिरावट आई। समीत ने कहा इसमें 890 रुपये के निकट अवधि के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह है। इस ट्रेड में ट्रेडर्स को 807 रुपये पर सख्त स्टॉप-लॉस लगाना चाहिए।

    Axis Bank: Buy | LTP: Rs 789.30 | Stop-Loss: Rs 767 | Target: Rs 825 | Return: 4.5 percent

    समीत ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से पूरे बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी हो रही है। वास्तव में बैंकिंग इंडेक्स पिछले हफ्ते नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहा और रैली में 'एक्सिस बैंक' के शेयर ने प्रमुख योगदान दिया है।

    पिछले कुछ सत्रों में हमने 800 रुपये के स्तर को पार करने के बाद इस शेयर में हल्की मुनाफावसूली देखी। हालांकि इसका ब्रॉडर स्ट्रक्चर काफी मजबूत दिखता है। शुक्रवार को स्टॉक का भाव पिछले ब्रेकआउट पॉइंट्स को छूने के बाद फिर से रिकवर हुआ।

    हायर हाई बॉटम साइकल को ध्यान में रखते हुए ट्रेडर्स को 825 रुपये के निकट अवधि के लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी जाती है। हालांकि इसमें 767 रुपये पर सख्त स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 19, 2022 10:48 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।