Nifty में अभी साइडवेज पैटर्न में ट्रेडिंग हो रही है। इसके लिए 18,800 पर रेसिस्टेंस है। हालांकि, इसमें ज्यादा करक्शन देखने को नहीं मिला है। यह बुलिश मोमेंटम फिर से हासिल करता दिख रहा है। ऐसे में इसका टारगेट करीब 18,888-19,000 का लेवल होगा। गिरावट की स्थिति में पहले 18,550 और फिर 18,450 पर सपोर्ट दिख रहा है। Bank Nifty में भी साइडवेज ट्रेडिंग हो रही है। इसने अपने अपने 20-DMA को रेस्पेक्ट किया है। 44,400-44,500 पर स्टॉन्ग रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 45,000 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। अगर यह 20-डीएमए के नीचे कारोबार करना शुरू कर देता है तो सपोर्ट का अगला लेवल 44,300 होगा।
Swastika Investment में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि शॉर्ट में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा हो सकता है :
Kirloskar Ferrous Industries
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 398 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 474 रुपये है। इसमें 360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में अगले 3-4 हफ्तों में 19 फीसदी कमाई हो सकती है। डेली चार्ट पर एक ट्रायंग्लर फॉर्मेशन ब्रेक हुआ है। इसे अच्छे वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। ट्रायंग्ल जैसे चार्ट पैटर्न से ब्रेकआउट को अक्सर बुलिश सिग्नल के रूप में देखा जाता है। इससे अपवॉर्ड ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद दिखती है। ब्रेकआउट के दौरान हाई वॉल्यूम से इस मूव की अहमियत का पता चलता है। इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत फायदेमंद दिखता है। यह अपने सभी अहम एवरेजेज से ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर MACD में करेंट स्ट्रेंथ बना हुआ है। RSI भी अच्छे पॉजिशन में दिख रहा है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 115 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 132 रुपये है। इसमें 107 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 15 फीसदी कमाई को मौका दिख रहा है। लॉन्ग कंसॉलिडेशन के बाद इस स्टॉक ने ट्रायंग्ल पैटर्न बनाया है। लेकिन, इसके लिए 116 के लेवल पर ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस दिख रहा है। इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए बहुत फायदेमंद दिख रहा है। ऊपर में इसे 116 रुपये पर एक रेसिस्टेंस मिलेगा। उसके बाद यह नियर टर्म में 130 की तरफ बढ़ने की कोशिश कर सकता है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)