Hot Stocks: ये तीन शेयर 2-3 हफ्ते में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत, हरगिज न चूके नजर

बैंक निफ्टी के लिए 39200-39300 के एरिया में रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर बैंक निफ्टी यह बाधा तोड़कर ऊपर बढ़ने में कामयाब रहता है तो फिर आगे हमें इसमें 39500-39600 का स्तर देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
लिबर्टी शूज में 327 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 434 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कल के कारोबार में निफ्टी 257 अंक गिरकर 16983 पर बंद हुआ था। 17050 का पिछले दिन का लो तोड़ते हुए निफ्टी डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न (Bearish Engulfing pattern) बनाता नजर आया था। अब निफ्टी के लिए 16975 का स्तर काफी अहम नजर आ रहा है क्योंकि यह इसके 200 –day SMA के आसपास स्थित है। अगर निफ्टी इस लेवल को संभालने में कामयाब नहीं होता है तो फिर उसके लिए अगला सपोर्ट 16800-16700 पर दिख रहा है। जो कि इसका 100 DMA भी है। ऊपर की तरफ अब निफ्टी के लिए 17450 पर पहली बाधा है। इसके बाद अगली बड़ी बाधा 17600 पर नजर आ रही है।

    वहीं बैंक निफ्टी के लिए 39200-39300 के एरिया में रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर बैंक निफ्टी यह बाधा तोड़कर ऊपर बढ़ने में कामयाब रहता है तो फिर आगे हमें इसमें 39500-39600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 38500 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। अगर यह सपोर्ट भी टूट जाता है तो नियर टर्म में इसके लिए 37930 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

    Trade Spotlight: कमजोर बाजार में भी कल इन शेयरों ने किया कमाल, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगी ये तेजी


    अब भारतीय बाजार में वनिदेशी संस्थागत निवेशक काफी बड़ा रोल निभाएंगे। FII भारी बिकवाली करते नजर आ रहे हैं। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच भारतीय बाजार को सपोर्ट देते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बाजार की दिशा तय करने में ग्लोबल संकेतों और करेंसी मार्केट की दशा में भी बड़ी भूमिका निभाएगी।

    आज की टॉप ट्रेडिंग टिप्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    Kalpataru Power Transmission: Buy | LTP: Rs 448 | कल्पतरु पावर में 397 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 554 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    LT Foods: Buy | LTP: Rs 122.40 | एलटी फूड्स में 105 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Liberty Shoes: Buy | LTP: Rs 366.10 | लिबर्टी शूज में 327 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 434 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।