Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

जब तक निफ्टी 18350 के ऊपर बना रहेगा। तब तक इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा। वहीं अगर ये 18350 के नीचे फिसलता है तो फिर यह गिरावट 18135 के पिछले स्विंग लो की तरफ जा सकती है। अब बाजार की नजरें यूएस फेड की मौद्रिक नीति पर चल रही है बैठक पर लगी हुई हैं

अपडेटेड Dec 13, 2022 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए 18665-18729 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 18729 की बाधा तोड़कर ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो यह तेजी और आगे बढ़ती नजर आएगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nandish Shah,HDFC Securities

    निफ्टी कल के कारोबार में 18450 से करीब स्थित अपने 20-day EMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। इसके अलावा ये 16 नवंबर के 18410 के पिछले स्विंग के ऊपर भी बंद होने में कामयाब रहा था। ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। अब 18410 का इसका पिछला स्विंग सपोर्ट का काम कर रहा है। ऑप्शन सेगमेंट पर नजर डालें तो 18300-18400 के स्तर पर पुट राइटिंग देखने को मिल रही है। जो सोमवार के 18350 के इंट्रा डे लो के आसपास है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए 13350-18450 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

    जब तक निफ्टी 18350 के ऊपर बना रहेगा। तब तक इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा। वहीं अगर ये 18350 के नीचे फिसलता है तो फिर यह गिरावट 18135 के पिछले स्विंग लो की तरफ जा सकती है। अब बाजार की नजरें यूएस फेड की मौद्रिक नीति पर चल रही है बैठक पर लगी हुई हैं। ब्याज दर और महंगाई पर यूएस फेड की कमेंट्री बाजार के लिए काफी अहम होगी।


    अब निफ्टी के लिए 18665-18729 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 18729 की बाधा तोड़कर ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो यह तेजी और आगे बढ़ती नजर आएगी।

    सोमवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी मिड कैप और स्माल कैप इंडेक्स में निचले स्तरों से काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। ये इंडेक्स कारोबार के अंत में दिन के हाई के करीब बंद हुए थे। कल मार्केट ब्रेड्थ भी अच्छी रही थी। यानी बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों की संख्या से ज्यादा थी। निफ्टी मिड कैप स्माल कैप इंडेक्स दिसंबर में अब तक बेंच मार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए हैं। हमारा मानना है कि इनका यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

    Trade Spotlight: रैलीस इंडिया, रेडिंग्टन और यस बैंक में अब क्या करें?

    HDFC Securities के नंदीश शाह की टॉप ट्रेडिंग पिक्स जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    Orient Cement: Buy | LTP: Rs 131.3 |ओरिएंट सीमेंट में 125 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 139-145 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    MSTC: Buy | LTP: Rs 321.45 | एमएसटीसी में 300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 347-360 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    PCBL: Buy | LTP: Rs 130.35 | पीसीबीएल में 123 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 140-144 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 13, 2022 10:23 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।