कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार कल गिरावट के साथ खुला था। लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें अच्छी रिकवरी आई और बाजार पूरे दिन एक दायरे में कारोबार करता दिखा। अमेरिकी महंगाई आंकड़ों और FOMC मीटिंग के फैसले के पहले ट्रेडर्स सतर्क नजर आ रहे हैं। ऐसे में कल बाजार सपाट बंद हुआ। कल के कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 62130 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी लगभग पूरी तरह सपाट बंद हुआ। निफ्टी ने कल ओपनिंग से ऊपर की क्लोजिंग देते हुए बुलिश कैंडल बनाया। निफ्टी को कल 18300-18400 के सतर पर अच्छा सपोर्ट मिला था।
ब्रॉडर मार्केट कल आउटपरफार्म करता दिखा था। Nifty मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त को साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 13.32 के स्तर पर आता दिखा था, जो बुल्स के लिए अच्छा संकेत है।
कल के कारोबार में रैलीस इंडिया (Rallis India), रेडिंग्टन (Redington) और यस बैंक (Yes Bank) में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। Rallis India कल करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 264 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल 21 अप्रैल के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक बुलिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।
Redington के शेयरों में भी कल करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। ये शेयर कल 199.4 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर कल ये स्टॉक औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाता दिखा था। कल लगातार छठें सेशन में निफ्टी हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था।
Yes Bank में भी कल दोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक कल 7 फीसदी की तेजी लेकर 21.1 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसका 13 जुलाई 2020 के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इस स्टॉक ने भी कल भारी वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था।
आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है GEPL Capital के विज्ञान सावंत की ट्रेंडिंग रणनीति
Rallis India: इस स्टॉक में तेजी के संकेत कायम हैं। निवेशकों और ट्रेडरों को इस स्टॉक में 324 रुपए के लक्ष्य के लिए, क्लोजिंग बेसिस पर 235 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।
Yes Bank: इस स्टॉक ने 19.45 रुपए पर बनी अपनी कई सालों की बाधा को पार कर लिया है। स्टॉक में भारी वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला है। स्टॉक अपने 100-day SMA के ऊपर टिका हुआ है जो इसमें अपट्रेंड कायम रहने को संकेत है। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडरों को इस स्टॉक में 32 रुपए के लक्ष्य के लिए, क्लोजिंग बेसिस पर 17 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।
Redington:इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। निवेशकों और ट्रेडरों को इस स्टॉक में 245 रुपए के लक्ष्य के लिए, क्लोजिंग बेसिस पर 170 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।