Credit Cards

Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स, केईसी इंटरनेशनल, वी-गार्ड और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेंगी बाजार की नजरें

V-Guard Industries के शेयर आज फोकस में रहेंगे। कोच्चि स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने कैश-फ्री, डेट-फ्री आधार पर 660 करोड़ रुपये में सनफ्लेम एंटरप्राइजेज (SEPL) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। कंपनी का ये लेन-देन जनवरी 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 13, 2022 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
KEC International को भारत सहित अन्य देशों से 1,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks to Watch: 6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद क्रूड संभल गया है। सप्लाई की चिंता से कच्चा तेल करीब 3% उछलकर 78 डॉलर के पार पहुंच गया। वहीं महंगाई के मोर्च पर बढ़ी राहत मिलती दिख रही है। रिटेल महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। आज PAYTM शेयर बायबैक पर बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी के पास करीब 9000 करोड़ रुपये का है कैश है। 18 साल बाद टाटा ग्रुप की एक और कंपनी Tata Technologies का आईपीओ आएगा। इन सब पर आज बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा Tata Motors, KEC International, V-Guard Industries और अन्य स्टॉक्स पर भी बाजार का फोकस रहेगा।

    Tata Motors

    टाटा मोटर्स को आईपीओ रूट के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश के आंशिक विनिवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। कंपनी आईपीओ से संबंधित सभी डेवलपमेंट्स की घोषणाएं करेगी।

    KEC International


    केईसी इंटरनेशनल को 1,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। कंपनी के ट्रैक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस ने भारत, सार्क, मध्य पूर्व और अमेरिका में टीएंडडी प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर प्राप्त किए हैं।

    Mahindra CIE Automotive

    ऑटो एंसीलरी फर्म ने 2.4 करोड़ रुपये में स्ट्रांगसन सोलर (Strongsun Solar) में 27.35% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है।

    Biocon

    बायोकॉन ने पीटर बैंस (Peter Bains) को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया। फार्मा कंपनी ने पीटर बैंस को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। पीटर बैंस की नियुक्ति 12 दिसंबर, 2022 से शुरू होकर 2026 में प्रस्तावित 48वीं वार्षिक आम बैठक के समापन तक होगी।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप एक दिन में ही कर सकते हैं दमदार कमाई

    V-Guard Industries

    कोच्चि स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी V-Guard Industries ने कैश-फ्री, डेट-फ्री आधार पर 660 करोड़ रुपये में सनफ्लेम एंटरप्राइजेज (SEPL) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। ये लेन-देन जनवरी 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

    BGR Energy Systems

    बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) से 330 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

    GR Infraprojects

    कंपनी ने लोकेश बिल्डर्स के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। कंपनी द्वारा अपनी सहायक कंपनी जीआर हाईवे इन्वेस्टमेंट मैनेजर (GHIMPL) में पूरे शेयरों के हस्तांतरण के लिए समझौता किया गया। हस्तांतरण के बाद GHIMPL कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रहेगी। लेनदेन की लागत 15 करोड़ रुपये है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Dec 13, 2022 8:47 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।