सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप एक दिन में ही कर सकते हैं दमदार कमाई
TATA MOTORS पर एक कैप्टन ने GREEN संकेत दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की सब्सिडियरी टाटा टेक्नोलॉजी का IPO आएगा। बोर्ड से IPO को सैद्धांतिक मंजूरी भी मिली है। वहीं दूसरी कैप्टन ने TATA MOTORS DVR पर भी Green संकेत दिया है। उनका भी मानना है कि टाटा टेक्नोलॉजी का IPO आने से इसमें रुझान देखने को मिल सकता है
20 stocks for intraday trading: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
कंपनी आने वाले महीनों में कोयले का स्पॉट ऑक्शन करेगी
2- TATA MOTORS DVR (Green)
कंपनी की सब्सिडियरी टाटा टेक्नोलॉजी का IPO आएगा। बोर्ड से IPO को सैद्धांतिक मंजूरी मिली
3- MANAPPURAN FINANCE (Green)
सोने में तेजी से गोल्ड लोन लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ी। 2 महीनों में औसत टिकट साइज 50000 से बढ़कर 69000 हुआ
4- PNB (Green)
PSU बैंकों में लगातार जारी तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद है। बैंकों में सेंटिमेंटल रैली जारी रहने का अनुमान है
5- BoB (Green)
PSU बैंकों में लगातार जारी तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद
6- SOUTH INDIAN BANK (Green)
PSU बैंकों में लगातार जारी तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद है
7- SHYAM METALIKS (Green)
स्पेशियलिटी स्टील की PLI स्कीम के लिए कंपनी का चयन हुआ है
8- SUNFLAG IRON (Green)
स्पेशियलिटी स्टील की PLI स्कीम के लिए कंपनी का चयन हुआ है
9- BHEL (Red)
मासिक आधार पर कैपिटल गुड्स ग्रोथ 10.3% से घटकर -2.3% हुई
10-CUMMINS INDIA (Red)
मासिक आधार पर कैपिटल गुड्स ग्रोथ 10.3% से घटकर -2.3% हुई
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )