Steel Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा को स्टील सेक्टर से उम्मीदें दिख रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि चीन में उत्पाद कटौती, संभावित प्रोत्साहन पैकेज और भारतीय मार्केट में स्टील की कीमतों में मजबूती से स्टील कंपनियों के शेयरों को बड़ा सपोर्ट मिल सकता है। नोमुरा का कहना है वह जिन स्टील शेयरों को कवर कर रहा है, उनके ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान 25-27% CAGR की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
नोमुरा ने JSW Steel के शेयरों पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,300 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज को कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ स्थिर बने रहने की उम्मीद है। इसके अलावा आने वाले समय में कैपेसिटी एक्सपैंशन और साइक्लिकल रिकवरी कंपनी के लिए बड़े ग्रोथ ड्राइवर होंगे। साथ ही कंपनी की रॉ मटीरियल बैकवर्ड इंटीग्रेशन स्ट्रैटेजी इसे अन्य इंटीग्रेटेड प्लेयर्स से बेहतर पोजिशन देती है।
नोमुरा ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) पर भी अपनी ‘Buy’ की रेटिंग को बनाए रखा है और इसक लिए 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की नई क्षमता वृद्धि से वॉल्यूम मिक्स में फ्लैट प्रोडक्ट्स का हिस्सा बढ़ेगा। साथ ही कैप्टिव पावर और पेलेट प्लांट्स के शुरू होने के बाद लागत में कमी आएगी, जिससे मार्जिन परफॉर्मेंस मजबूत हो सकती है।
नोमुरा के टारगेट प्राइस के हिसाब से, निवेशकों को इन दोनों स्टील शेयरों में सोमवार के बंद भाव से करीब 16 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। नोमुरा की इस रिपोर्ट के बाद आज मंगलवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तक का उछाल देखने को मिली।
JSW Steel के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 1,137.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक इस कंपनी के शेयर में करीब 25.6 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं जिंदल स्टील (JSPL) के शेयरों में 3 फीसदी की उछाल देखने को मिली और यह 1,063.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस शेयर में इस साल अब तक करीब 13.3 फीसदी की तेजी आई है। इन दोनों शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है।
कुल मिलाकर, नोमुरा का मानना है कि स्टील सेक्टर आने वाले सालों में निवेशकों के लिए आकर्षक रिटर्न दे सकता है, खासकर JSW Steel और JSPL जैसे टॉप पिक्स में।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।