बाजार में लगातार छठे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 17 हजार के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी बैंक भी चौथाई परसेंट से ज्यादा फिसल गये हैं। लेकिन मिडकैप इंडेक्स आज OUT PERFORM कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।
ऐसे बाजार में भी Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ का कहना है कि इन तीन स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 16 से 20 प्रतिशत का रिटर्न कमाने के मिल सकता है।
Tejas Networks: Buy | LTP: Rs 622.25 | Stop-Loss: Rs 560 | Target: Rs 746 | Return: 20 percent
ये काउंटर एक क्लासिकल अपट्रेंड में है और डेली चार्ट पर ट्रायएंगल फॉर्मेशन बना रहा है। इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई लगाने के बाद फिर से पिछले ब्रेकआउट 586 रुपये के स्तर को छुआ है।
प्रवेश गौड़ ने इसमें खरीदारी की राय देते हुए कहा कि इसमें ऊपर की ओर 680 एक तत्काल रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इससे ऊपर निकलने पर ये शॉर्ट टर्म में 746 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। हालांकि इसमें 560 रुपये के सपोर्ट पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Liberty Shoes: Buy | LTP: Rs 249.2 | Stop-Loss: Rs 220 | Target: Rs 294 | Return: 18 percent
काउंटर एक बुलिश मोमेंटम में है। इस मोमेंटम को और ऊपर की ओर बढ़ाने के लिए इसमें एक बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन बना है। इस काउंटर के पिछले स्विंग 280 रुपये के ऊपर हमें शॉर्ट टर्म में 294 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
प्रवेश गौड़ का कहना है कि गिरावट पर इसमें 235 रुपये के पिछले ब्रेकआउट स्तर पर तत्काल सपोर्ट है। इसमें 220 रुपये पर मजबूत डिमांड जोन नजर आ रहा है। लिहाजा 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी।
PSP Projects: Buy | LTP: Rs 631.35 | Stop-Loss: Rs 580 | Target: Rs 734 | Return: 16 percent
ये काउंटर डेली चार्ट पर ट्रेंड-लाइन सपोर्ट ले रहा है। इसमें एक मजबूत बुलिश सेटअप दिखाई दे रहा है। इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई लगाने के बाद फिर से पिछले ब्रेकआउट 586 रुपये के स्तर को छुआ है।
प्रवेश ने इस पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में ऊपर की तरफ 700 रुपये पर एक तत्काल रेजिस्टेंस जोन है। इससे ऊपर जाने पर इसमें शॉर्ट टर्म में 734 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालाकंि गिरावट आने पर 580 रुपये इसे सपोर्ट मिलेगा और वहीं स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )