Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले भेल, महिंद्रा CIE, बीपीसीएल और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 28, 2022 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
Future Lifestyle Fashions में पायनियर इन्वेस्टमेंट फंड ने 22-23 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये 4.73 लाख इक्विटी शेयर या 0.23% हिस्सेदारी बेची

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

 

Mahindra CIE Automotive

Mahindra & Mahindra ने सहयोगी कंपनी Mahindra CIE Automotive में 82,42,444 शेयर या 2.173% शेयरहोल्डिंग बेची है। बिक्री 285 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बल्क डील विंडो के जरिये की गई है। बिक्री के बाद महिंद्रा सीआईई में कंपनी की हिस्सेदारी 11.427% से घटकर 9.254% हो गई है।


Bharat Heavy Electrical

भेल को एनटीपीसी से थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाने का काम मिला है।

IFCI

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने भारत सरकार को वित्त वर्ष 2023 के लिए 100 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी है। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

H G Infra Engineering

सहायक कंपनी H G Khammam Devarapalle Pkg-1 Private Limited को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से तेलंगाना में ग्रीनफील्ड राजमार्ग परियोजना के लिए फाइनेंशियल क्लोजर प्राप्त हुआ है।

आज शेयर बाजार खुलने से पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति

Power Grid Corporation of India

कंपनी को जी रविशंकर निदेशक (वित्त) को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

Future Lifestyle Fashions

निवेशक पायनियर इन्वेस्टमेंट फंड ने 22-23 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 4.73 लाख इक्विटी शेयर या 0.23% हिस्सेदारी बेची। इसके साथ इसकी हिस्सेदारी पहले के 2.44% से घटकर 2.20% हो गई।

Bharat Petroleum Corporation

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 2.01% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 7.03% बढ़कर 9.04% हो गई।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।