Nifty अप-स्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन में बढ़ता दिख रहा है। यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब खड़ा है। हालांकि, 18,900-19,000 इनवेस्टर्स के लिए प्रॉफिट-बुकिंग का जोन बन सकता है। ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है। करीब 18,640 का 20-डीएमए अगले सपोर्ट का काम करेगा। इसके नीचे जाने पर 18,450 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिलेगा। Bank Nifty ने अपने 50-DMA (43,359) को रेस्पेक्ट दिया है। लेकिन, ताकत पाने के लिए इसे 44,000 के 20-DMA के ऊपर टिके रहने की जरूरत है। 20-DMA के ऊपर अगला रेसिस्टेंस लेवल 44,400-44,500 है। हालांकि, बैंक निफ्टी के 43,300 के नीचे फिसलने पर इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 42,700 होगा।