Get App

Hot Stocks : एसजीएस एंटरप्राइजेज, IRCON और Poly Medicure में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 20 फीसदी तक कमाई

Nifty में 18,900-19,000 इनवेस्टर्स के लिए प्रॉफिट-बुकिंग का जोन बन सकता है। ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है। करीब 18,640 का 20-डीएमए अगले सपोर्ट का काम करेगा। इसके नीचे जाने पर 18,450 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिलेगा। Bank Nifty ने अपने 50-DMA (43,359) को रेस्पेक्ट दिया है। लेकिन, ताकत पाने के लिए इसे 44,000 के 20-DMA के ऊपर टिके रहने की जरूरत है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 21, 2023 पर 9:45 AM
Hot Stocks : एसजीएस एंटरप्राइजेज, IRCON और Poly Medicure में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 20 फीसदी तक कमाई
बैंक निफ्टी के 43,300 के नीचे फिसलने पर इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 42,700 होगा।

Nifty अप-स्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन में बढ़ता दिख रहा है। यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब खड़ा है। हालांकि, 18,900-19,000 इनवेस्टर्स के लिए प्रॉफिट-बुकिंग का जोन बन सकता है। ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है। करीब 18,640 का 20-डीएमए अगले सपोर्ट का काम करेगा। इसके नीचे जाने पर 18,450 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिलेगा। Bank Nifty ने अपने 50-DMA (43,359) को रेस्पेक्ट दिया है। लेकिन, ताकत पाने के लिए इसे 44,000 के 20-DMA के ऊपर टिके रहने की जरूरत है। 20-DMA के ऊपर अगला रेसिस्टेंस लेवल 44,400-44,500 है। हालांकि, बैंक निफ्टी के 43,300 के नीचे फिसलने पर इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 42,700 होगा।

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

SJS Enterprises

इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 570 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 684 रुपये है। इसमें 515 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 20 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने पिछले कई महीनों से बने एक हॉरिजेंटल रेसिस्टेंस लेवल से ऊपर ब्रेक दिया है। यह ब्रेकआउट स्टॉन्ग वॉल्यूम के साथ हुआ है। इससे ब्रेकआउट की वैलिडिटी की पुष्टि हो गई है। इस स्टॉक ने 551 रुपये के आईपीई लिस्टिंग हाई को पार कर लिया है। इससे सेंटिमेंट में बदलाव का संकेत मिलता है। 19 महीनों के लंबे कंसॉलिडेशन के बाद इस स्टॉक को लेकर बाजार की धारणा बदलेगी। इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर फायदेमंद लग रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें