PRAVESH GOUR Swastika Investmart
PRAVESH GOUR Swastika Investmart
निफ्टी पिछले चार कारोबारी सत्रों से हायर हाईज और हायर लोज बना रहा है। 17 जनवरी को ये 20-DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि18 जनवरी को भी खरीदारी आने की जरूरत है। अगर निफ्टी 18088 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर ये हमें 18250–18300 के जोन में जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17950 पर तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है। इसके लिए अगला बड़ा सपोर्ट 17800 के स्तर पर दिख रहा है।
Bank Nifty 41700- 42700 के रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। इस रेंज से आने वाला कोई पक्का मूव बैंक निफ्टी की दिशा तय करेगा। हालांकि अगर बैंक निफ्टी 41700 के नीचे फिसलता है तो फिर 41370 पर स्थित 100-DMA बैंक निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट लेवल होगा। वहीं, अगर ये 42700 का स्तर पार कर लेता है तो फिर आने वाली शॉर्ट कवरिंग बैंक निफ्टी को 43400 की तरफ ले जा सकती है।
पिछले कुछ दिनों से ग्लोबल बाजार भी सपाट से दिख रहे हैं। इस समय बाजार के लिए एफआईआई का फ्लो काफी अहम होगा। ये साल 2023 के शुरुआत से अबतक भारतीय बाजार में काफी ज्यादा बिकवाली करते दिख रहे हैं। हमको बाजार में प्री-बजट उम्मीदों और तीसरी तिमाही नतीजों के मौसम के बीच आज स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है।
Swastika Investmart के प्रवेश गौर की पसंदीदा शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Speciality Restaurants: Buy | LTP: Rs 275 | प्रवेश गौर की स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट में 239.50 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 324 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर हॉरीजेंटल ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस को तोड़ दिया है और इस समय जोरदार तेजी के मूड में दिख रहा है।
Minda Corporation: Buy | LTP: Rs 241 | मिंडा में प्रवेश गौर की 210 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 284 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म टाइम फ्रेम पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला है। ये स्टॉक डेली चार्ट पर लॉन्ग टर्म कंसोलीडेशन जोन से बाहर आता दिख रहा है। आगे इस शेयर में और तेजी आने की संभावना है।
Anant Raj: Buy | LTP: Rs 119.60 | अनंतराज में भी प्रवेश गौर की 105 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 144 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में ही 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर इस समय काफी अच्छा दिख रहा है। 86 रुपए के ऊपर इस स्टॉक में एक मजबूत मल्टी-मंथ ब्रेक आउट देखने को मिला है। अब इस स्टॉक में 130 रुपए के तरफ की एक नई रैली की शुरुआत देखने को मिल रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।