ICICI PRUDENTIAL की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर APE 5.5% घटकर 1,822 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,929 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपी का New Business Premium 3.7% बढ़कर 3,928 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का VNB 20% बढ़कर 618 करोड़ रुपये रहा। वहीं ICICI LOMBARD का तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर Net Profit 11% बढ़कर 353 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 318 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की Gross Direct Premium Income 16.9% बढ़कर 5,493 करोड़ रुपये रही। ICICI PRUDENTIAL पर ब्रोकरेज हाउसेज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जबकि ICICI LOMBARD पर इनकी मिलीजुली राय है।
BROKERAGES ON ICICI PRUDENTIAL
मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर कहा कि इसके रिटेल प्रोटेक्शन में 20 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली। इन्होंने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 630 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Jefferies On ICICI PRUDENTIAL
जेफरीज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 580 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मार्जिन में विस्तार की वजह से VNB में मजबूती देखने को मिली लेकिन फिर भी ये अनुमान से कम रहा।
BROKERAGES ON ICICI LOMBARD
मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,495 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। कंपनी की अंडरराइटिंग लॉस और इनवेस्टमेंट इंकम अनुमान से कम रही।
JEFFERIES ON ICICI LOMBARD
जेफरीज ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर कहा कि कंपनी ने हेल्थ इंश्योरेंस और फायर इंश्योरेंस में अच्छे कारोबार के चलते प्रीमियम में 17 प्रतिशत की अच्छी बढ़त दर्ज की है। हालांकि इसका मुनाफा हमारे अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 23-25 में Premium Growth & Synergies के चलते कंपनी का मुनाफे में 20% CAGR की बढ़त देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कंपनी के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 1620 रुपये का टारगेट तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )