Hot Stocks Today : Nifty पिछले महीने के अपने 19,220 के लो लेवल का रेस्पेक्ट करता दिखा है। इस लेवल से निफ्टी के बुलिश मोमेंटम को सपोर्ट मिल रहा है। इस हफ्ते निफ्टी ने हैमर कैंडलस्टिक दिखाया है। यह पिछले तीन हफ्ते से जारी बेयरिश ट्रेंड पर ब्रेक लगने का संकते दे रहा है। निफ्टी के लिए पहले 19,200 पर सपोर्ट है। इसके बाद उसे 19,000 और 18,870 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में निफ्टी को 19,800 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल को पार कर जाने के बाद 20,000 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इसके बाद 20,222 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से मुनाफा मिल सकता है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 634.15 रुपये था। इसमें 607 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 705 रुपये है। Sun TV के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक में इसके पिछले कई सालों के हाई पर ट्रेडिंग हो रही है। अगस्त के मध्य में इसने 580 रुपये के लेवल को पार किया है। इससे स्टॉक में स्ट्रॉन्ग बुलिश सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। 580 रुपये के लेवल पर पोलेरिटी में बदलाव दिखा है। यह मार्केट सेंटिमें में बदलाव का संकेत है। इससे स्टॉक के पॉजिटिव अंडरटोन को सपोर्ट मिल रहा है। वीकली चार्ट पर MACD जीरो लाइन से ऊपर जाता दिख रहा है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 131.50 रुपये था। इसमें 125 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 155 रुपये है। L&T Finance के शेयरो पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 18 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर में बुलिश ट्रेंड जारी रहने के संकेत है। RSI बुलिश हिडेन डायवर्जेंस दिखा रहा है। इससे पता चलता है कि इस शेयर में अपट्रेंड मोमेंटम जारी रहेगा। यह शेयर 155 रुपये की तरफ बढ़ सकता है। इसमें 125 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है।
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,136.25 रुपये था। इसमें 2,010 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,400 रुपये है। Godfrey Phillips के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने तेजी के रुख को जारी रखा है। दिसंबर 2022 के बाद से इस स्टॉक में बड़ा करेक्शन देखने को मिला था। इसने लोअर हाई या लोअर लो नहीं दिखाया है। यह अपने ऑल-टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है। वीकली चार्ट पर RSI ने ब्रेकआउट किया है। इससे इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिल रहा है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।