Hot Stocks Today : Nifty में बीते हफ्ते 2 फीसदी मजबूती आई। शुक्रवार (8 सितंबर) को 19,800 जोन के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी में हालिया रैली की कई वजहे हैं। G20 समिट का भी मार्केट के सेंटिमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा। अब निफ्टी की नजर 20,000 के लेवल पर है। यह बुल्स के लिए मुश्किल नहीं है। हाल में आई कई रैली को देखने के बाद ऐसा लगता है कि फ्रेश लॉन्ग पॉजिशन बनाने के लिए धैर्यपूर्वक मार्केट में गिरावट का इतंजार करना चाहिए। जहां तक सपोर्ट का सवाल है तो 19,700 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके टूटने पर निफ्टी को अगला सपोर्ट 19,600-19,500 पर मिलेगा। मार्केट का अंडरटोन पॉजिटिव दिख रहा है। 'गिरावट पर खरीदारी' की स्ट्रेटेजी अपनाने की सलाह है। साथ ही विदेश और देश से जुड़ी खबरों पर नजर बनाए रखना जरूरी है। सेक्टोरल रोटेशन साफ तौर पर दिख रहा है।
ब्रोकरेज फर्म Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) ओशो कृषन का मानना है कि मार्केट के मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,283.3 रुपये है। इसमें 1,218 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारेगट प्राइस 1,395 रुपये है। CDSL के स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी तक की कमाई हो सकती है। पिछले दो कारोबारी सत्र में इस स्टॉक के प्राइस-वॉल्यूम दोनों में ही उछाल दिखा है। हालिया प्राइस स्ट्रक्चर ने डेली चार्ट पर 'कप एंड हैंडल' पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इससे इस स्टॉक को लेकर नजरिया काफी पॉजिटिव है। इस स्टॉक को 1,270-1,280 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 180.40 रुपये है। इसमें 172 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारेगट प्राइस 190-192 रुपये है। Rain Industries के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 6.4 फीसदी की कमाई हो सकती है। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में काफी ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ इस शेयर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। यह अपने सभी EMA से ऊपर बना हुआ है। इसने 170-172 रुपये के अपने रेसिस्टेंस लेवल को भी निर्णायक रूप से तोड़ने में कामयाब रहा है। साथ ही औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ा है। इससे बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट मिल रहा है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।