Hot Stocks Today : Nifty लगातार सातवें दिन चढ़कर बंद हुआ। यह पिछले 11 हफ्तों में निफ्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। 11 सितंबर को यह 20,000 प्वाइंट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अपने ऑल-टाइम हाई को तोड़ देने के बाद निफ्टी नए सफर पर निकल गया है। शॉर्ट टर्म में इसके लिए 19,800-19,900 की रेंज में स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिख रहा है। जहां तक तेजी का सवाल है तो यह 20,924 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। बाजार में सेंटिमेंट बहुत मजबूत है, क्योंकि NSE500 इंडेक्स के 91 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स की कीमतें अपने 200 DMA से ऊपर बनी हुई हैं। ये डेटा ओवरबॉट स्थिति का संकेत दे रहे हैं। हालांकि, 2020 और 2021 की दूसरी छमाही में यह डेटा 96 फीसदी से ऊपर था।
NSE200, NSE100 और निफ्टी में फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला है। यह लार्जकैप स्टॉक्स में अच्छी तेजी का संकेत दे रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स के मुकाबले निफ्टी का मंथली रेशियो चार्ट एक्सट्रीम ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गया है। जब कभी ऐसा देखा गया है, निफ्टी ने मिडकैप इंडेक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करना शुरू किया है। यह लार्जकैप शेयरों में निवेश बढ़ाने का समय है। मिडकैप स्टॉक्स में निवेश घटाना ठीक रहेगा। रिस्क रिवॉर्ड रेशियो मिडकैप और मिडकैप स्टॉक्स के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि मौजूदा स्थिति में कुछ स्टॉक्स में अच्छी कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 44.30 रुपये है। इसमें 41 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 48 रुपये है। Bank of Maharashtra के स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। जुलाई में इसने लॉन्ग टर्म चार्ट्स पर बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट किया था। अगस्त में इस स्टॉक का प्रदर्शन सरकारी बैंकों में सबसे अच्छा रहा। यह अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई पर टिका रहा। यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह ऑल-टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। MACD और RSI जैसे इडिकेटर्स और ओसिलेटर्स की चाल वीकली चार्ट पर बदलती दिखी है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 360 रुपये है। इसमें 332 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 399 रुपये है। Canara Bank के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस शेयर ने मंथली चार्ट पर डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। प्राइस ब्रेकआउट से साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल देखने को मिला। इस शेयर की कीमत अपने 20, 50 और 200 DMA से ऊपर बनी हुई है। यह ऑल टाइम फ्रेम पर तेजी का संकेत है। MACD और RSI मंथली चार्ट पर बुलिश हो गए हैं। Nifty Bank Index ने कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया है।
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,136.9 रुपये है। इसमें 1,084 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,214-1,265 रुपये है। Sun Pharma के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर डाउनवार्ड स्लोपिंग चैनल से ब्रेकआउट किया है। इसे अपने 50-डे EMA पर सपोर्ट मिला है, जिसके बाद इसने बाउंस बैक किया है। इसमें इसके 20, 50 और 200 DMA से ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे ऑल-टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। MACD और RSA डेली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं। निफ्टी फार्मा इंडेक्स ने अपना प्राइमरी अपट्रेंड फिर से शुरू किया है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।