Credit Cards

इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम, लेकिन नए संवत स्टॉक स्पेसिफिक मिलेगा अच्छा रिटर्न

राहुल अरोड़ा ने कहा कि निफ्टी फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों की बात करें तो इनकी अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि बैंकों 12-13 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है। वहीं कंज्यूमर कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी तक का उछाल मुमकिन है। हालांकि उनका मानना है कि इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है, लेकिन चुनिंदा शेयरों में अच्छे मौके बनते नजर आएंगे

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
मौजूदा बाजार में निफ्टी फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों की बात करें तो इनकी अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि बैंकों 12-13 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है।

बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए  मार्केट एक्सपर्ट राहुल अरोड़ा ने कहा कि पिछले एक साल में बाजार में टाइम करेक्शन देखने को मिला है। महंगाई काफी समय से कंट्रोल में है। क्रूड ऑयल के दाम 60-65 डॉलर के रेंज में काफी समय से बना हुआ है। आरबीआई ने रेट में कटौती की है। तो बाजार में ऐसा कुछ नहीं है जो तुरंत बाजार में पॉजिटिव रिएक्शन लेकर आए। बीते 25 सालों के करियर में मैने हमेशा देखा है कि फिजिकल ईयर की शुरुआत में ज्यादातर बाजार जानकार अर्निंग ग्रोथ को लेकर 15-20 फीसदी के उछाल की उम्मीद करते है, लेकिन असल में ग्रोथ कितनी होती है यह बाजार भी दिखा रहा है।

मौजूदा बाजार में निफ्टी फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों की बात करें तो इनकी अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि बैंकों 12-13 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है। वहीं कंज्यूमर कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी तक का उछाल मुमकिन है। हालांकि उनका मानना है कि इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है, लेकिन चुनिंदा शेयरों में अच्छे मौके बनते नजर आएंगे।

मिडकैप आईटी कंपनियां कहीं बेहतर ग्रोथ दिखाएगी


AI थीम पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि लार्जकैप आईटी कंपनियों AI थीम को भुनाने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई है। लेकिन मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे कंपनियां बेहतर कर रही है। लार्जकैप के तुलना में मिडकैप आईटी कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में अच्छी तेजी की संभावनाएं है।

डिफेंस सेक्टर केवल खबरों के दम पर चला

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि एक बहुत ही वौलेटाइल सेक्टर रहा है वो है डिफेंस। डिफेंस सेक्टर की ऑर्डरबुक मजबूत है लेकिन अभी इसे जमीन पर उतरना बाकी है । डिफेंस सेक्टर ट्रेडिशिनली 12-16 फीसदी के ROE में है अगर यह 25-26 फीसदी में चला जाए तो यह थीम कहां तक जा सकता है यह कहना मुश्किल है क्योंकि यह थीम अभी चालू होना शुरु हुआ है। डिफेंस सेक्टर केवल खबरों के दम पर चला है। यहीं वजह है कि इस सेक्टर में पैसे बनने में वक्त लग सकता है।

इन शेयरों पर बुलिश नजरिया

राहुल अरोड़ा ने कहा कि स्विगी पर मेरा नजरिया काफी बुलिश है। वहीं रिन्यूएबल में त्रिवेणी टरबाइन (Triveni Turbine), भारत फोर्ज, कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे शेयरों पर बुलिश नजरिया बना हुआ।

संवत 2082: निवेशकों को कहां होगा फायदा? एक्सपर्ट बता रहे हैं शेयर बाजार की पसंद

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।