Get App

Hot Stocks Today: सिर्फ 15 दिनों में 19% तक रिटर्न दे सकते हैं ये तीन शेयर

Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए नेक्स्ट सपोर्ट लेवल 20,850 प्वाइंट्स है। जब तक यह इस लेवल से ऊपर बना रहेगा, बुलिश मोमेंटम जारी रहेगा। इस लेवल से नीचे जाने पर मुनाफावसूली दिख सकती है। ऐसे में 20,700-20,500 सपोर्ट रेंज होगी। निफ्टी के लिए पहला रेसिस्टेंस लेवल 21,025 होगा। इसके बाद इसे 21,175 और उसके बाद 21,375 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 5:30 PM
Hot Stocks Today: सिर्फ 15 दिनों में 19% तक रिटर्न दे सकते हैं ये तीन शेयर
Hot Stocks Today :Bank Nifty 47,000 के लेवल के ऊपर कंसॉलिडेट कर रहा है। इसके लिए पहला टारगेट 47,500 है। इसे पार करने के बाद दूसरा टारगेट 47,700 और फिर 48,000 का प्वाइंट्स इसका टारगेट होगा।

Hot Stocks Today : Nifty कंसॉलिडेशन फेज में है। यह 21,000 प्वाइंट्स के मनोवैज्ञानिक लेवल के करीब बना हुआ है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट सपोर्ट लेवल 20,850 प्वाइंट्स है। जब तक यह इस लेवल से ऊपर बना रहेगा, बुलिश मोमेंटम जारी रहेगा। इस लेवल से नीचे जाने पर मुनाफावसूली दिख सकती है। ऐसे में 20,700-20,500 सपोर्ट रेंज होगी। निफ्टी के लिए पहला रेसिस्टेंस लेवल 21,025 होगा। इसके बाद इसे 21,175 और उसके बाद 21,375 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। जहां तक Bank Nifty की बात है तो यह 47,000 के लेवल के ऊपर कंसॉलिडेट कर रहा है। इसके लिए पहला टारगेट 47,500 है। इसे पार करने के बाद दूसरा टारगेट 47,700 और फिर 48,000 का प्वाइंट्स इसका टारगेट होगा। बैंक निफ्टी के 46,800 के नीचे जाने पर इसके लिए 46,300 पर सपोर्ट होगा। पहले यह रेसिस्टेंस लेवल था। मार्केट का ओवरऑल स्ट्रक्चर तब तक बुलिश बना रहेगा, जब तक बैंक निफ्टी 46,300 से ऊपर बना रहेगा।

Swastika Investment में रिसर्च हेड संतोष मीणा का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Carborundum Universal

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,215.55 रुपये है। इसमें 1,150 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,350 रुपये है। Carborundum Universal के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक बुलश ट्रेंड में है। यह डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट करने से पहले अपने 200-DMA के करीब कंसॉलिडेट कर रहा है। इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस 1,260-1,300 रुपये पर दिख रहा है। इसे पार करने के बाद यह 1,350-1,400 रुपये की तरफ बढ़ सकता है। 1,140 रुपये पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें