Hot Stocks Today : Nifty मुहूर्त ट्रेडिंग में तेजी के साथ 19,256 प्वाइंट पर बंद हुआ। यह क्लोजिंग 50-EMA के ऊपर हुई। 21-डे EMA माइल्ड राइजिंग स्लोप बनाता दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो बुलिश मोमेंटम देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए बड़ा रेसिस्टेंस 50-डे EMA पर दिख रहा है। मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना रहा। पिछले महीने सूचकांक में बड़ा करेक्शन देखने को मिला था। अब उसने 200-EMA से बाउंस किया है। लेकिन अब भी इसमें बुलिश मोमेंटम सिर्फ 19,750-19,850 के जोन में देखने को मिल सकता है। मुहूर्त ट्रेडिंग में Bank Nifty भी चढ़कर बंद हुआ। इसका 50 EMA के ऊपर बंद होना शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम का संकेत देता है। अगर बैंक निफ्टी 43,500 के ऊपर बना रहता है तो इसके 44,300-44,500 की तरफ बढ़ने का रास्ता खुल जाएगा।
Ashika Group के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विराज व्यास का कहना है कि कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक्स को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,387 रुपये है। इसमें 1,315 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,550 रुपये है। Radico Khaitan के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 12 फीसदी कमाई हो सकती है। साल 2020 के मध्य से इस स्टॉक ने शानदार बुलिश मोमेंटम दिखाया है। यह मोमेंटम 2022 के अंत तक जारी रहा। इसमें यह स्टॉक 300 रुपये से करीब 1,200 रुपये पर पहुंच गया। उसके बाद यह स्टॉक टाइम एंड प्राइस कंसॉलिडेशन के पीरियड में दाखिल हुआ है। अभी यह इस कंसॉलिडेशन फेज से ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है। इसके स्ट्रेंथ को देखते हुए इसके 1,500-1,600 रुपये के जोन की तरफ बढ़ने की संभावना है।
Transformers and Rectifiers India
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 178 रुपये है। इसमें 169 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 200 रुपये है। Transformers and Rectifiers के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस साल की शुरुआत से ही इस शेयर में तेजी का ट्रेंड है। इसमें यह 80 रुपये से करीब 178 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले तीन महीनों में कंसॉलिडेशन के बाद अब यह इस फेज से बाहर निकलने के लिए तैयार है। हाल में नया ऑल-टाइम हाई बनाने के बाद इसमें स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम के संकेत मिल रहे हैं जो आने वाले हफ्तों में देखने को मिल सकता है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,495.5 रुपये है। इसमें 3,310 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 3,850 रुपये है। शॉर्ट टर्म में JK Cement के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 10 फीसदी कमाई हो सकती है। 2020 के लो लेवल से इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड दिखा है। दो साल में यह 800 रुपये से 3,600 रुपये पर पहुंच गया है। नवंबर 2021 में पीक पर पहुंचने के बाद यह स्टॉक प्राइस एंड टाइम करेक्शन फेज में दाखिल हो गया। अब यह सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न बनाता दिख रहा है। जून 2023 में इस पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद इसमें मोमेंटम की कमी दिखी थी। यह बॉक्स पैटर्न के दूसरे कंसॉलिडेशन फेज में चला गया था। लेकिन, पिछले हफ्ते इसने शानदार ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम में भी उछाल दिखा। यह तेजी के नए फेज की शुरुआत का संकेत है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।