अगर आप मार्केट में आई गिरावट से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Strike Money Analytics के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि Sensex और Nifty में गिरावट अब पूरी हो चुकी है। दिवाली पर मनीकंट्रोल ने श्रीवास्तव से स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट्स के बारे में बातचीत की। उन्होंने कई ऐसी बातें बताईं जो मार्केट को लेकर उम्मीद बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह शॉर्ट-कवरिंग होगी। उन्होंने अगले कुछ दिनों में निफ्टी के 19,840 प्वाइंट्स पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि Bank Nifty के भी 44,800 पर पहुंच जाने की संभावना दिख रही है। 10 नवंबर को निफ्टी 19,425 पर क्लोज हुआ था। अगर निफ्टी में आगे तेजी आती हो एक बार फिस से ऑटो और पीएसयू स्टॉक्स में मोमेंटम देखने को मिलेगी।
मार्केट्स के लिए रिस्क खत्म नहीं हुआ
श्रीवास्तव ने कहा कि सितंबर में मार्केट ने अपना टॉप बनाया था। उसके बाद से मार्केट में जारी गिरावट अब पूरी होती दिख रही है। नवंबर में मार्केट के अच्छी तेजी के साथ बंद होने की उम्मीद है। मुहूर्त ट्रेडिंग में ट्रेडर्स को लॉन्ग पॉजिशन बनाए रखने की सलाह है। वे चाहें तो अपनी पॉजिशन बढ़ा भी सकते हैं। जहां तक इनवेस्टर्स की बात है तो दिसंबर में सावधानी बरतना ठीक रहेगा। इसकी वजह यह है कि मार्केट को लेकर रिस्क भी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए यह कहना सही होगा कि निवेशकों को अभी आत्मसंतुष्ट (Complacent) होने की जरूरत नहीं है।
ऑटो-फार्मा स्टॉक्स में होगी कमाई
उन्होंने कहा कि छोटी अवधि में ऑटो और फॉर्मा स्टॉक्स में कमाई हो सकती है। फार्मा स्टॉक्स में लंबी अवधि के लिहाज से भी निवेश किया जा सकता है, क्योंकि डिफेंसिव स्टॉक्स का प्रदर्शन मुश्किल वक्त में भी अच्छा होता है। इनवेस्टर्स हेल्थकेयर स्टॉक्स में भी निवेश बढ़ा सकते हैं। ऑयल के प्राइसेज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हाल में क्रूड ऑयल में देखी गई तेजी अब खत्म हो गई है। ऐसा लगता है कि ऑयल की कीमतें गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल या उससे नीचे जा सकता है। हालांकि, सबकुछ डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करेगा। Shale Production घटने की वजह से आने वाले दिनों में सप्लाई में कमी आ सकती है।
मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में दिख सकता है उतार-चढ़ाव
नए सम्वत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीनों में दोनों कैटेगरी के स्टॉक्स की कीमतें एक दिशा में बढ़ती रही हैं। अब इनमें उतार-चढ़ाव दिख सकता है। हमें कुछ झटकों के लिए भी तैयार रहना चाहिए। स्मॉलकैप स्टॉक्स से हम आगे पिछले महीनों जैसे रिटर्न की उम्मीद नहीं कर सकते। दरअसल, इस साल स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स ने लार्जकैप शेयरों के मुकाबले बहुत ज्यादा रिटर्न दिए है। इस वजह से स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।