सम्वत 2079 (Samvat 2079) IPO के लिहाज से अच्छा रहा है। पिछले साल दिवाली के बाद से अब तक आए आईपीओ से निवेशकों ने बंपर कमाई की है। पिछले साल की दिवाली के बाद से 56 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए। इनस कंपनियों ने 47,890 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से 48 कंपनियों के शेयरों में इश्यू प्राइस से ऊपर कारोबार हो रहा है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 7 कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से 100 फीसदी रिटर्न दिया है। 9 का रिटर्न 50-100 फीसदी रहा है। 26 कंपनियों के स्टॉक्स का रिटर्न 10-49 फीसदी के बीच रहा है।
जनवरी से आईपीओ मार्केट में आई थी सुस्ती
हालांकि, जनवरी 2023 के बाद आईपीओ मार्केट में सुस्ती आई थी। फिर मार्च से आईपीओ मार्केट में रौनक बढ़ने लगी। मार्च के आखिर से सेकेंडरी मार्केट ने भी चढ़ना शुरू किया था। 1 अप्रैल से अब तक Sensex और Nify का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है। पिछली दिवाली से इस दिवाली तक आए 56 आईपीओ में से 38 आईपीओ मार्च के बाद आए।
मैन्युफैक्चरिंग से लेकर बैंकिंग आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स
HDFC Securities के रिटेल रिसर्च के हेड दीपक जसानी ने बताया कि बीते एक साल में आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसे सेकेंडरी मार्केट में तेजी का सपोर्ट मिला है। 2021 के मुकाबले इस बार एक बड़ा फर्क नजर आया। इस बार कंपनियों ने आईपीओ में शेयरों की कीमतें सही रखी। इससे निवेशकों को कमाई करने का मौका मिला। मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग से लेकर गोल्ड रिटेलिंग कंपनियों के आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई। मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को चाइना प्लस वन के साथ ही PLI स्कीम का फायदा मिलता दिख रहा है। इस वजह से इन कंपनियों के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोहाथ लिया।
इन कंपनियों के आईपीओ ने किया मालामाल
Kaynes Technology के स्टॉक्स 17 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। अभी इस कंपनी के शेयरों में इश्यू प्राइस के मुकाबले 296 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। Electronics Mart और Plaza Wire के शेयरों में लिस्टिंग के दिन क्रमश: 43 फीसदी और 48 फीसदी तेजी देखने को मिली थी। अब इनके स्टॉक्स में इश्यू प्राइस के मुकाबले 198 फीसदी और 191 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। Cyient DLM का स्टॉक लिस्टिंग के बाद 139 फीसदी चढ़ चुका है। Global Health 138 फीसदी चढ़ा है। Senco Gold के स्टॉक का प्राइस 110 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। Utkarsh Small Finance Bank का स्टॉक 100 से ज्यादा ऊपर चल रहा है।