Hot Stocks Today : Nifty ने कमजोरी के बाद अच्छा स्ट्रेंथ दिखाया है। यह पिछले महीने के अपने हाई से लगातार ऊपर बना हुआ है। इससे मीडियम और लॉन्ग टर्म में सेंटिमेंट पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। वीकली टाइमफ्रेम को देखने पर पता चलता है कि निफ्टी ने न सिर्फ 19,850 के अपने पिछले स्विंग हाई को हिट किया है बल्कि पॉजिटिव सिग्नल भी दिया है। डेली टाइमफ्रेम को देखने से लगातार हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन दिखा है। यह निफ्टी में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। निफ्टी के लिए 19,560 पर स्ट्रॉन्ग फाउंडेशन है। इसके टूटने पर पहले 19,310 और फिर 18,940 प्वाइंट्स पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में 20,050 रेसिस्टेंस लेवल है। इसके बाद 20,222 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) डेली और वीकली दोनों ही चार्ट्स पर लगातार 60 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। यह शानदार पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में अच्छी कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,369 रुपये है। इसमें 2,280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,700 रुपये है। eClerx Services के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने लंबे कंसॉलिडेशन फेज से ब्रेकआउट किया है। यह अपवॉर्ड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत हो सकता है। इस ब्रेकआउट के साथ लगातार हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन दिखा है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। अभी इस शेयर में इसके कई शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इनमें 50 EMA और 200 EMA का लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज शामिल हैं।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,277 रुपये है। इसमें 2,170 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,500 रुपये है। CE Info Systems के स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक के स्ट्रक्चर में अच्छा इम्प्रूवमेंट दिखा है। यह हायर हाई और हायर लो बनाता दिखा है। इस दौरान वॉल्यूम भी बढ़ा है। MapmyIndia-to-Nifty रेशियो ब्रेकआउट दिखा रहा है। इससे आने वाले हफ्तों में इस स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रह सकता है। शिफ्ट इन पोलॉरिटी (CIP) भी दिखा है। RSI लगातार 60 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। इससे स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम की पुष्टि होती है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।