Get App

Hot Stocks Today : कुछ ही हफ्तों में 14 फीसदी तक कमाई चाहते हैं तो इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

Hot Stocks Today : वीकली टाइमफ्रेम को देखने पर पता चलता है कि निफ्टी ने न सिर्फ 19,850 के अपने पिछले स्विंग हाई को हिट किया है बल्कि पॉजिटिव सिग्नल भी दिया है। डेली टाइमफ्रेम को देखने से लगातार हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन दिखा है। यह निफ्टी में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। निफ्टी के लिए 19,560 पर स्ट्रॉन्ग फाउंडेशन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2023 पर 9:51 AM
Hot Stocks Today : कुछ ही हफ्तों में 14 फीसदी तक कमाई चाहते हैं तो इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
Hot Stocks Today : रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) डेली और वीकली दोनों ही चार्ट्स पर लगातार 60 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। यह शानदार पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है।

Hot Stocks Today : Nifty ने कमजोरी के बाद अच्छा स्ट्रेंथ दिखाया है। यह पिछले महीने के अपने हाई से लगातार ऊपर बना हुआ है। इससे मीडियम और लॉन्ग टर्म में सेंटिमेंट पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। वीकली टाइमफ्रेम को देखने पर पता चलता है कि निफ्टी ने न सिर्फ 19,850 के अपने पिछले स्विंग हाई को हिट किया है बल्कि पॉजिटिव सिग्नल भी दिया है। डेली टाइमफ्रेम को देखने से लगातार हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन दिखा है। यह निफ्टी में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। निफ्टी के लिए 19,560 पर स्ट्रॉन्ग फाउंडेशन है। इसके टूटने पर पहले 19,310 और फिर 18,940 प्वाइंट्स पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में 20,050 रेसिस्टेंस लेवल है। इसके बाद 20,222 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) डेली और वीकली दोनों ही चार्ट्स पर लगातार 60 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। यह शानदार पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है।

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में अच्छी कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Ajanta Pharma

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,930 रुपये है। इसमें 1,845 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,200 रुपये है। Ajanta Pharma के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने स्पष्ट एसेंडिंग चैनल दिखाया है। साथ ही हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन भी दिखा है। यह अपट्रेंड का संकेत है। पिछले हफ्ते इस स्टॉक ने कंसॉलिडेशन पैटर्न से ब्रेकआउट किया। इससे मौजूदा अपट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। इस स्टॉक में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। इनमें 12-वीक EMA भी शामिल है। इससे भी अपवॉर्ड ट्रेंड की पुष्टि हो जाती है। RSI ने डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर अच्छा रेंज शिफ्ट दिखाया है। इससे स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का पता चलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें