hot stocks today : Nifty 15 दिसंबर को खत्म हफ्ते में 2.30 फीसदी चढ़ा। यह 21,450 के जोन के ऊपर बंद हुआ। हफ्ते में मध्य में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के संकेतों से बाजार का सपोर्ट मिला। बुल्स ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी ताकत दिखाई। टेक्निकल की बात करें तो निफ्टी नए दायरे में पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे हैं। हालांकि, ओवरबॉट सिचुएशंस को देखते हुए रिस्क मैनेजमेंट पर फोकस करना जरूरी है। रेगुलर इंटरवल्स पर प्रॉफिट बुक करना ठीक रहेगा। गिरावट की स्थिति में पहले 21,300-21,200 पर सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद 21,100 पर सपोर्ट मिलेगा। बुल्स के लिए बीता हफ्ता शानदार रहा। करीब हर सेक्टर के इंडेक्स में तेजी देखने को मिला, जिसमें बुल्स का पार्टिपिशेन अच्छा रहा।
Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृषन का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्निलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,813 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 1,714 रुपये पर लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,925 रुपये है। Tata Communications के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 6 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। यह शेयर हालिया गिरावट के बाद आखिराकर 50 फीसदी Fobonacci Retracemnt के ऊप आया है। ओसिलेटर्स की बात करें तो इस शेयर ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। आने वाले हफ्तों में इस स्टॉक में तेजी जारी रह सकती है। इस स्टॉक को 1,800-1,810 के करीब खरीदा जा सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।