Credit Cards

Hot Stocks Today : न्यूजेन सॉफ्टवेयर, Ion Exchange और Talbros Automotive के स्टॉक्स में हो सकती है 18% तक कमाई

Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए 19,8000-19,850 स्ट्रॉन्ग सप्लाई जोन दिख रहा है। 19,700-19,600 डिमांड जोन है। अगर Nifty 19,850 प्वाइंट्स के लेवल को पार कर जाता है तो यह 19,990 और 20,000 की तरफ बढ़ेगा। गिरावट की स्थिति में 19,500 और 19,400 पर अहम सपोर्ट लेवल दिख रहे हैं

अपडेटेड Oct 18, 2023 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : Bank Nifty में भी कंसॉलिडेशन पैटर्न दिख रहा है। 44,600 इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस होगा। इसे पार करने के बाद इसे 45,000 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इस लेवल के पार कर जाने के बाद बैंक निफ्टी में अच्छी शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिल सकती है। 44,000-43,700 का सपोर्ट लेवल इसे स्टैबिलिटी देने की कोशिश कर सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty कंसॉलिडेशन फेज में है। 19,8000-19,850 स्ट्रॉन्ग सप्लाई जोन दिख रहा है। 19,700-19,600 डिमांड जोन है। अगर Nifty 19,850 प्वाइंट्स के लेवल को पार कर जाता है तो यह 19,990 और 20,000 की तरफ बढ़ेगा। गिरावट की स्थिति में 19,500 और 19,400 पर अहम सपोर्ट लेवल दिख रहे हैं। Bank Nifty में भी कंसॉलिडेशन पैटर्न दिख रहा है। 44,600 इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस होगा। इसे पार करने के बाद इसे 45,000 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इस लेवल के पार कर जाने के बाद बैंक निफ्टी में अच्छी शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिल सकती है। 44,000-43,700 का सपोर्ट लेवल इसे स्टैबिलिटी देने की कोशिश कर सकता है।

    Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    यह भी पढ़ें : दिग्गज निवेशक गोविंद पारिख बैंक और NBFC स्टॉक्स पर सावधानी बरतने की दे रहे सलाह, जानिए इसकी वजह


    Newgen Software Technologies

    इस स्टॉक्स में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,041 रुपये है। इसमें 950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,194 रुपये है। Newgen Softwares के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक क्लासिकल बुलिश मोमेंटम में है। यह लंबी अवधि के टाइमफ्रेम पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता दिख रहा है। इसने ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। 960 रुपये का इसका पिछला स्विंग रेसिस्टेंस लेवल था। लेकिन, पिछले सेशन में इसने इस लेवल को तोड़ दिया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा। अब यह स्टॉक तेजी के नए फेज में 1,100 रुपये की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इस स्टॉक के छोटी अवधि में 1,180 रुपये के लेवल को पार कर जाने की उम्मीद है। मोमेंटम इंडिकेटर्स की पॉजिशनिंग पॉजिटिव है, जिससे तेजी के ट्रेंड में स्ट्रेंथ का संकेत मिलता है।

    Ion Exchange (India)

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 606 रुपये है। इसमें 535 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 714 रुपये है। Ion Exchange के शेयरों में अगले 2-3 हफ्तों में 18 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर क्लासिकल सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा। इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। ज्यादातर मोमेंटम इंडिकेटर्स की पॉजिशन पॉजिटिव है। इससे इस शेयर में तेजी जारी रहने के संकेत मिलते हैं। गिरावट की स्थिति में इस शेयर के लिए 535 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है।

    Talbros Automotive Components

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,125 रुपये है। इसमें 1,020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,304 रुपये है। Talbros Automotive के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 16 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने हाल में एक ट्रायंग्लर पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इससे इसमें तेजी के ट्रेंड की पुष्टि होती है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। यह स्टॉक अपने ब्रेकआउट प्वाइंट से ऊबर बने रहने में कामयाब रहा है। इस स्टॉक में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेजे से ऊपर ट्रेड हो रहा है। यह स्टॉक अपने 20-ड मूविंग एवरेज से लगातार ऊपर बना हुआ है। इससे इसमें स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड की पुष्टि होती है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।