Get App

Hot Stocks Today : Bajaj Auto, हीरो मोटोकॉर्प और NBCC के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

Hot Stocks Today : Nifty ने बीते कुछ सत्रों में लचीलापन दिखाया है, क्योंकि इसमें लगातार इसके 20-डे SMA के करीब ट्रेड हुआ है। इससे शॉर्ट टर्म में इसके सीमित दायरे में बने रहने का संकेत मिलता है। निफ्टी के लिए स्ट्रॉन्ग सपोर्ट 19,480 पर दिख रहा है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। उसके बाद 19,000 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में 19,580 का लेवल रेसिस्टेंस का है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 10:21 AM
Hot Stocks Today : Bajaj Auto, हीरो मोटोकॉर्प और NBCC के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई
RSI डेली चार्ट्स पर लगातार 50 के नीचे बना हुआ है। इससे कमजोर शॉर्ट-टर्म मोमेंटम का पता चलता है। उपर्युक्त स्थितियों को ध्यान में रखने पर निफ्टी के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

Hot Stocks Today : Nifty  के वीकली टाइमफ्रेम पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के साथ मार्केट ने स्ट्रॉन्ग संकेत दिया है। इस हफ्ते मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन, यह पिछले हफ्ते के अपने लो लेवल से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। यह पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत है। बीते कुछ सत्रों में निफ्टी ने लचीलापन दिखाया है, क्योंकि इसमें लगातार इसके 20-डे SMA के करीब ट्रेड हुआ है। इससे शॉर्ट टर्म में इसके सीमित दायरे में बने रहने का संकेत मिलता है। निफ्टी के लिए स्ट्रॉन्ग सपोर्ट 19,480 पर दिख रहा है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। उसके बाद 19,000 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में 19,580 का लेवल रेसिस्टेंस का है। इसे पार करने के बाद निफ्टी के लिए 20,000 अहम लेवल होगा। 20,222 पर इसके लिए बड़ा रेसिस्टेंस दिख रहा है। RSI डेली चार्ट्स पर लगातार 50 के नीचे बना हुआ है। इससे कमजोर शॉर्ट-टर्म मोमेंटम का पता चलता है। उपर्युक्त स्थितियों को ध्यान में रखने पर निफ्टी के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

GEPL Capital के एवीपी (सीनियर टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इससे शॉर्ट टर्म में अच्छा पैसा बन सकता है :

यह भी पढ़ें : Mahila Samman Savings Scheme: 2 साल में 2 लाख रुपये निवेश करने पर कितने रुपये मिलेंगे? यहां जानिए पूरा हिसाब

NBCC (India)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें